राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा ने होली पर दी सौगात
![]() |
Rajasthan-Assembly-Budget-Session-2025 |
राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा ने होली पर दी सौगात
जयपुर ( 12 मार्च 2025 ) राजस्थान में होली का पर्व मनाया जा रहा है। त्योहार के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों की सौगात दी है। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई अहम घोषणाएँ कीं, जिससे राज्य के विकास को नई गति मिलेगी। सरकारी नौकरियों से लेकर बुनियादी सुविधाओं तक, बजट में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान दिया गया है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनता के हित में ठोस निर्णय ले रही है और केंद्र से सहयोग लेकर राज्य के विकास को नई दिशा दे रही है।राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। बुधवार (12 मार्च) को विधानसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने युवाओं, शिक्षा, दिव्यांगों, बेरोजगारों, सड़कों और प्राथमिक विद्यालयों से संबंधित 20 बड़ी घोषणाएं की। इन घोषणाओं से प्रदेश के विकास और लोगों की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा।
विधानसभा में हुआ हंगामा, लेकिन सीएम ने दिया ठोस जवाब
विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने भाषण के दौरान कटौती प्रस्ताव पर सदन में जवाब दिया। इस दौरान विपक्ष ने विधायक फंड को लेकर जोरदार हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर आरोप लगाया कि विपक्ष का प्रस्ताव ही नहीं लिया गया। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस पर कड़ा जवाब देते हुए कहा कि अगर आप प्रस्ताव ही नहीं भेजोगे तो पैसा कैसे मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि 126 विधानसभाओं को 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इनमें से 91 विधानसभाओं के प्रस्ताव आए, जिसके चलते फंड जारी हुआ। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार घर पर प्रस्ताव लेने नहीं जाएगी, बल्कि विधायकों को स्वयं प्रस्ताव भेजने होंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 20 बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में 20 महत्वपूर्ण घोषणाओं का ऐलान किया है। आइए, जानते हैं उन प्रमुख घोषणाओं के बारे में:
राजस्थान में 25 नई नगर पालिकाओं का होगा गठन, जानें किस जिले में कौनसा कस्बा बना नगर पालिका
पीसांगन—————————-अजमेर
जसोल, समदड़ी——————–बालोतरा
रायपुर—————————ब्यावर
बीगोद,बनेड़ा——————— भीलवाड़ा
साहवा—————————चूरू
मनिया,सेपऊ——————–धौलपुर
खाटू खुर्द———————-डीडवाना कुचामन
अरनोद————————प्रतापगढ़
डग, खानपुर व मनोहर थाना——झालावाड़
मंड्रेला, बुहाणा, मलसीसर———–झुंझुनूं
कालाडेरा, कानोता, खेजरोली———-जयपुर
मथानियां————————–जोधपुर
सूरौठ—————————करौली
रियांबड़ी———————–नागौर
पलसाना———————-सीकर
मंडार———————-सिरोही
इन नगर निकायों का क्रमोन्नयन
जैतारण———————ब्यावरछबड़ा———————-बारां
निम्बाहेड़ा——————चित्तौड़गढ़
रावतसर——————-हनुमानगढ़
T
राजस्थान में और मजबूत होगा सड़कों का जाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को दी 820 करोड़ की सौगात
जानिए बड़ी घोषणाएं
* अलवर के थानागाजी में हमीरपुर सड़क से वाया बस्ती होते हुए चरयामोड़ तक 2 किलोमीटर सड़क के लिए 80 लाख रुपए।
* अलवर के थानागाजी में गोवडी से झांकड़ी तक 3 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए।
* अलवर के थानागाजी में लाड्या का गुवाड़ा से वनखंडी महादेव बंजारा बस्ती तक 1.5 किमी सड़क के लिए 60 लाख रुपए।
* अजमेर के केकड़ी में हरपुरा-खुमारिया-हिंगोनिया-लल्लाई-भाटोलाव-सरवाड-जडाना-खंगरा-सातोलाव-खिरियां खुर्द-नागोला तक एमडीआर सड़क के लिए 40 करोड़ रुपए।
* ब्यावर के रायपुर में रायपुर-दीपावास सम्पर्क सड़क मार्ग से कुंडाल होते हुए एनएच-162 तक 5 किमी सड़क के लिए 4 करोड़ रुपए।
* ब्यावर में चंडावल नगर से देवली कलां होते हुए रामपुरा कलां तक सड़क के चौड़ाईकरण के लिए 16 करोड़ रुपए।
* बारां के अटरूं में मनोहरपुर से सहरोद तक 4 किमी सड़क के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपए।
* बारां के शाहबाद में मुण्डियर से राजपुर बैहठा सड़क 18 किमी सड़क के लिए 18 करोड़ रुपए।
* बारां के किशनगंज के विभिन्न गांवों में 8 किमी सीसी रोड के लिए 14 करोड़ रुपए।
* बारां के कोटा-धरनावदा सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
राजस्थान में अब बाढ़ से बेहाल नहीं करेगी घग्घर नदी, भजनलाल सरकार ने दिए 325 करोड़ रुपए
सिंचाई तंत्र को मजबूत करने के लिए राजस्थान सरकार ने 400 करोड़ का बड़ा बजट आवंटन किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में अपनी घोषणा में हनुमानगढ़, पाली, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़ सहित अन्य शहरों में बांधों व सिंचाई परियोजनाओं को जीवनदान देने के लिए यह घोषणाएं की हैं। इसमें सबसे बड़ा बजट घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा का कार्य करवाना है। इसके लिए सरकार 325 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
जानिए बड़ी घोषणाएं
* पाली के सुमेरपुर में जवाई कमाण्ड क्षेत्र के खालों के पक्का निर्माण का कार्य के लिए 20 करोड़ रुपए।* भीलवाड़ा के जहाजपुर में ठिंटोडा में ठेहलेश्वर महादेव मंदिर के समीप लघु सिंचाई योजना की डीपीआर के लिए 1 करोड़ रुपए।
* बारां के शाहबाद में रेपी नदी में होडापुरा गांव के पास एनिकट निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपए।
* बारां के शाहबाद में देवरी-सिरसीपुरा तालाब की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए।
* झालावाड़ में चन्द्रभागा नदी में जल उपलब्धता बढ़ाने, मुण्डलियाखेडी बांध से कालीसिंध नदी के संगम तक पुनरूद्धार के तहत दो नवीन एनिकट, घाट निर्माण कार्य, बैंक प्रोटेक्शन वर्क के लिए 11 करोड़ रुपए।
* झालावाड़ के गंगधार और डग में चम्बल एवं छोटी कालीसिंध नदी के संगम के पास 2 लिफ्ट बनाकर चम्बल, छोटी कालीसिंध एवं क्षिप्रा नदी के मध्य के क्षेत्र में प्रेशर आधारित सिंचाई प्रणाली विकसित करने के कार्य के लिए 1 करोड़ रुपए।
* सिरोही के पिंडवाड़ा में मोरस बांध के केनाल की लाइनिंग एक्सटेंशन और स्लूस रिपेयरिंग के लिए 5 करोड़ 50 लाख रुपए।
* सिरोही के पिंडवाड़ा में मांडवाड़ा बांध की नहरों को पक्का करने सम्बन्धी कार्य के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए।
* हनुमानगढ़ की घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा की दृष्टि से कार्य के लिए 325 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
राजस्थान में 26 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानें 10 बड़ी घोषणाएं
जानिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
1. राजस्थान में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की जगह प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत काम करने पर 6 हजार रुपए दिए जाने का विकल्प। मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना शुरू होगी, जिसमें युवाओं को एकमुश्त 10,000 की सहायता दी जाएगी।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे विपक्ष के साथियों को जनता पर भरोसा नहीं है, लेकिन जनता सब कुछ जानती है। उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहिए कि उनके मुंह से निकला हर शब्द जनता के विकास के लिए है। हमने जो वादे जनता से किए हैं, उन्हें हम बार-बार याद दिलाते हैं। मैं खुद जनसभाओं और सदन में बताता हूं कि संकल्प पत्र में शामिल हर संकल्प को हम पूरा करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें