जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन - JALORE NEWS
![]() |
Veer-Veeramdev-Government-Post-Graduate-College-received-appreciation-letter |
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 5 मार्च 2025 ) JALORE NEWS स्वस्थ राष्ट्र-समृद्ध राष्ट्र थीम व फिट इण्डिया थीम के साथ जिला स्तरीय खेलकूद का समापन समारोह पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य छगनाराम माली ने युवाओं को नियमित खेल से शारीरिक व मानसिक विकास पर बल देते हुए राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने की बात कही। जिला कौशल समन्वयक राधेश्याम वैष्णव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन और टीम वर्क का भी प्रतीक हैं। नेहरु युवा केंद्र जिला सलाहकार समिति सदस्य हेमेन्द्र सिंह बगेडिया ने प्रतिभागियों को अपने खेल कौशल को निखारने और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
जिला युवा अधिकारी राजेन्द्र जाखड़ ने बताया कि कबड्डी में आहोर के नेहरु युवा मंडल जैतपुरा ने बागोडा के नेहरु युवा मंडल जैसावास टीम को हराकर विजेता बनी। रस्साकशी में जालोर की टीम चैंपियनबनी। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में जीतेन्द्र कुमार प्रथम स्थान, दशरथ कुमार द्वितीय व उम्मेदाराम तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में दिव्या सोनी प्रथम, कुसुम सुथार द्वितीय व विजय लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में जितेन्द्र कुमार, संजय कुमार व कांति लाल प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे वही बालिका वर्ग में कुसुम सुथार, दिव्या व दीपिका सैन ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका शारीरिक शिक्षक असलम खान, महबूब खान, नरेश कुमार, महेंद्र सिंह लम्बा, शिवदत्त शर्मा आदि ने निभाई।
इस अवसर पर प्रियंका शर्मा, लेखा सहायक अमित सचदेवा, खसाराम माली, स्वयंसेवक रघुनाथ राम, प्रकाश कुमार व मनोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------------------
वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को मिला प्रशंसा पत्र - Veer Veeramdev Government Post Graduate College received appreciation letter
वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जालोर को एनएएसी से श्रेष्ठ ग्रेड प्राप्त होने पर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, (आयुक्त) आयुक्तालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
प्राचार्य अर्जुन सिंह उज्ज्वल ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के त्रिसदस्यीय दल ने दिसम्बर माह में महाविद्यालय का भौतिक, अकादमिक (शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक) गतिविधियों का गहन अध्ययन कर महाविद्यालय को बेहतरीन ग्रेडिंग दी।
नैक निरीक्षण टीम ने महाविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को सराहा तथा महाविद्यालय भवन, खेल मैदान, हॉस्टल, पुस्तकालय एवं हरित वातावरण के साथ स्वच्छ परिसर को अनुकरणीय बताया। इसके अलावा बेस्ट प्रैक्टिस के तहत विद्यार्थियों द्वारा सप्ताह में एक दिन राजस्थानी परिधान पहनने जैसे नवाचार को अपनाने की प्रशंसा करने के साथ ही इसे नैक टीम ने भी संस्कृति व संस्कारों के उन्नयन के लिए महत्वपूर्ण बताया। नैक टीम द्वारा करीब 20 वर्षों के पश्चात् निरीक्षण किया गया जिसके बाद कॉलेज को श्रेष्ठ ग्रेड मिला।
महाविद्यालय की यह उपलब्धि प्राचार्य, संकाय सदस्यों, प्रशासनिक कर्मचारियों, छात्रों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढावा देने और छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें