ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स कमेटी की त्रैमासिक बैठकें संपन्न - SANCHORE NEWS
![]() |
Quarterly-meetings-of-Block-Level-Bankers-Committee-concluded |
ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स कमेटी की त्रैमासिक बैठकें संपन्न - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 5 मार्च 2025 ) चितलवाना में ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स की बैठक आयोजित की गईं।अग्रणी बैंक अधिकारी श्री रमेश कुमार जीकी अध्यक्षता में हुई, सहायक अग्रणी बैंक अधिकारी अर्जुन कुमार जी परिहार, वित्तीय साक्षरता केंद्र सेंटर मैनेजर रमजान मेहर की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
जिला बैंक अग्रणी अधिकारी श्री रमेश कुमार जी ने वार्षिक साख योजना की प्रगति एवं सरकारी योजना के बकाया ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना से लिंकेज करना है।
इस मौके पर एसबीआई बैंक मैनेजर अवतार सिंह कविया, ख़ेमचंद राम ,पवन कुमार गुप्ता,राजीविका रामधन सिंह,आशीष रंजन,मनी वाइज क्रिसिल फाउंडेशन भगवाना राम,राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक नरेंद्र वैष्णव,किशन माथुर, अभिषेक राजपूत सहित समस्त बैंक अधिकारी उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें