उन्नत राजस्थान उन्नत जालोर मेगा प्रदर्शनी का भव्य शुभारम्भ 6 मार्च को - JALORE NEWS
![]() |
Grand-inauguration-of-Advanced-Rajasthan-Advanced-Jalore-Mega-Exhibition-today |
उन्नत राजस्थान उन्नत जालोर मेगा प्रदर्शनी का भव्य शुभारम्भ 6 मार्च को - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 5 मार्च 2025 ) JALORE NEWS सांसद लुंबाराम चौधरी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 6 मार्च से 8 मार्च गीटाला रिसॉर्ट में आयोजित हो रही प्रदर्शनी का भव्य शुभारम्भ आज होगा ।
कार्यक्रम संयोजक प्रकाश छाजेड़ ने बताया कि प्रातः 11 बजे दुर्गाराम गीटाला रिसॉर्ट में सांसद लुंबाराम चौधरी , भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित जिला प्रशासन , विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के आम जनता भाग लेगी ।
मेगा प्रदर्शनी के मीडिया संयोजक एवं जिला कार्यालय मंत्री डिम्पलसिंह चौहान ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कृषि, रक्षा, शिक्षा क्षेत्र की नवीनतम तकनीकी योजनाओं , व्यवसाय , कौशल, औद्योगिक, प्रदर्शनी के 65 स्टॉल लगाए जाएंगे ।
इस प्रदर्शनी को प्रयास एग्जिबिशन एजेंसी के निदेशक विनीश गुप्ता के संयोजन में भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है।
प्रदर्शनी और स्टॉल में आयुर्वेद, चिकित्सा, सिद्धा चिकित्सा, होम्योपैथी, से जुड़े स्वास्थ्य परामर्श, खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता मानक पर जागरूकता अभियान,एवं स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी बिक्री सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रदर्शनी का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा जिसमें सभी आम जन निशुल्क प्रदर्शनी का लाभ ले ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें