विक्रमसिंह करणोंत बने कर्मचारी महासंघ जालौर के जिला अध्यक्ष, कैलाश डऊकिया बने जिला मंत्री - JALORE NEWS
![]() |
Vikram-Singh-Karanot-became-the-district-president-of-Jalore-Employees-Federation |
विक्रमसिंह करणोंत बने कर्मचारी महासंघ जालौर के जिला अध्यक्ष, कैलाश डऊकिया बने जिला मंत्री - JALORE NEWS
जालौर ( 23 मार्च 2025 ) JALORE NEWS अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा जालौर के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह करनोत निर्विरोध निर्वाचित।
जिले के 18 में से 17 घटक संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। निवर्तमान जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मण्डलावत , जिला संरक्षक पूनमाराम विश्नोई एवं चुनाव अधिकारी खीमसिंह राठौड़ प्रधानाचार्य की उपस्थिति में अधिवेशन हुआ।
निवर्तमान जिला अध्यक्ष मण्डलावत ने बताया कि विगत तीन वर्षों तक सभी घटक संगठनों के सहयोग से कर्मचारियों के हितों में कार्य किया।
निवर्तमान जिला मंत्री कैलाश डउकिया ने बताया कि जिला महासमिति मे राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संघ , राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक कर्मचारी संघ, राजस्थान राज्य वाहन तकनीकी चालक संघ, राजस्थान कानूनंगो संघ, राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ ,राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, राजस्थान कनिष्ठ शिक्षक संघ, राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन,राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील , राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ , राजस्थान पटवार संघ, राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ,राजस्थान कृषि स्नातक संघ, राजस्थान प्रबोधक संघ, अति विकास अधिकारी संघ ,राजस्थान पैराटीचर संघ के जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री एवं सदस्यों ने भाग लिया।
पूनमाराम विश्नोई ने बताया कि कर्मचारी हितों में हमें एकजुटता का परिचय देना होगा।
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह ने सभी की मंशा अनुसार कैलाश डाउ किया को जिला मंत्री मनोनीत किया ।
-----------------
नोट::: --- ::: यहां देखिए वीडियो जालोर न्यूज़ चैनल पर पुरी जानकारी के साथ जालोर से जुड़ी घटनाओं और इतिहास से संबंधित जानकारी के लिए हमारा चैनल पर जुड़े अभी 10 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हवाई अड्डा , कब होगा इसका शुभारंभ एयरपोर्ट का जानें, - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/C-9-mJtcEjI?feature=shared
👆👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
------------------
इस अवसर पर कैलाश डऊकिया ओमाराम सोनेल, जीवन सिंह चंपावत, विक्रम सिंह करनोत , पाबू सिंह ,नरेंद्र सिंह , महिपाल सिंह, मनोहर दान चारण, मुकेश शर्मा, लादू राम भादू, हरिराम खिलेरी,जलाल खां, किशन सिंह, हंजाराम , गुलजार अली, गोपाल सिंह, भोपाल सिंह, चन्दन सिंह, कैलाश कुमार खत्री, प्रकाश नारायण माली, रूगनाथा राम भादू, महेंद्र सोनी, कुंदनसिंह,महेंद्र सिंह चंपावत ,सोहनलाल बलाई, मनोज कुमावत, गणपत सिंह, तिलोकाराम, गजेंद्र गोयल, कैलाश गर्ग,जीवन सिंह चंपावत, जान मोहम्मद,तगसिंह, ज्ञानेश त्रिपाठी, ईश्वर सिंह राव, मुकेश शर्मा, लाधूराम मांजू, झालाराम परिहार, दिनेश सिंह, वगतावर सिंह, गोविंदसिंह राव, कुंदन सिंह, पुख सिंह भाटी ,मालमसिंह चंपावत सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें