अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला चिकित्सालय की महिलाओं को किया सम्मान - JALORE NEWS
![]() |
Women-of-the-district-hospital-were-honored-on-International-Women-s-Day |
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला चिकित्सालय की महिलाओं को किया सम्मान - JALORE NEWS
जालोर ( 8 मार्च 2025 ) JALORE NEWS महिला दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के आउटडोर के ऊपरी हाल में शनिवार को चिकित्सालय में कार्यरत महिला कार्मिकों का उपनियंत्रक डॉ. गजानंद शर्मा एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुनीता मीणा द्वारा माला पहनाकर व मुंह मीठा करवारकर उनका सम्मान किया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिला के प्रति सम्मान प्रशंसा उपलब्धियां संघर्ष और सेवा समाज में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है ।इसी क्रम में जिला चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा जिला चिकित्सालय में कार्य करने वाली एसएनओ जयश्री पंवार, एनओ शाहीन परवेज, डिंपल गर्ग, भावना, हेमलता चौधरी, चेतना श्रीमाली,, गुंजन सहित 15 महिला कार्मिकों का सम्मान समारोह आयोजित कर उनका सम्मान किया गया जिसमें चिकित्सक, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर , सहित विभिन्न विभागों के महिला कार्मिकों का सम्मान किया गया
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि महिलाएं न केवल परिवार की रीढ़ होती है बल्कि वह देश समाज और दुनिया के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने सभी महिला कार्मिकों को महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और जिला चिकित्सालय में पूर्ण निष्ठा, कर्तव्य, अनुशासन ईमानदारी से मरीजों की सेवा करने की बात कही
इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक दयाराम चौहान, रमेश कुमार गेहलोत,छगनलाल गर्ग, शहजाद खान, अभय सिंह, रमजान खान, चंपालाल परिहार, रामलाल चौहान, राधेश्याम सोलंकी, कैलाश दान चारण संजीव कुमार पृथ्वीराज , वरदाराम, जेता राम, पुरूषोतम गर्ग, गुप्तेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, महेंद्र सैनी, गोविंद कुमार, हितेश, रतन, भभूता राम सहित चिकित्सालय स्टाफ मौजूद था
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें