केशवना में महिला दिवस व पन्नाधाय जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई - JALORE NEWS
![]() |
Women-s-Day-and-Pan-a-Dhaya-Jayanti-were-celebrated-with-great-fervor-in-Kesavana |
केशवना में महिला दिवस व पन्नाधाय जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 8 मार्च 2025 ) JALORE NEWS अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और स्वामीभक्त पन्नाधाय जयंती केशवना के रा उ मा वि में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए
शिक्षाविद् बबिता ने बताया कि हमारा देश प्राचीन काल से ही नारी शक्ति से संस्कारित होता रहा है, देश रक्षा, परिवार पालन और व्यवसायिक कुशलता में महिलाऐ किसी क्षेत्र में कमजोर नहीं है। ब्लाक महिला मंत्री कविता दायमा ने पन्नाधाय के प्रेरक त्याग और स्वामीभक्ति के गुणों को बताया।शिक्षिका कमलेश सैन ने अपनी सुमधुर आवाज में 'कोमल है कमजोर नहीं' गीत की प्रस्तुति दी।चार्ट प्रतियोगिता में निकिता प्रथम, काजल द्वितीय और सुजाराम तृतीय रहें।
इस मौके प्रधानाचार्य चंद्रशेखर परमार, उप प्रधानाचार्य पोसाराम, प्रह्लाद गर्ग, ललित ठाकुर, रतनसिंह जोधा, जालाराम केंपावत, प्रबतसिंह चौहान, फारूक मोहम्मद आदि उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें