ऊर्जा संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
Various-programs-were-organized-on-energy-conservation |
ऊर्जा संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम कावतरा में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ, विप्र फाउंडेशन की ओर से एक महत्वपूर्ण ऊर्जा संरक्षण पखावाडा कार्यक्रम के तहत ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम को लेकर जनजागरूकता रैली, विविध विद्यालय में प्रतियोगिताओ का आयोजन का किया गया ।
स्थानीय विद्यालय में नरेश सुंदेशा संरक्षक, सवाईसिंह राठौड़ सी ओ स्काउट,भीखाराम विश्नोई अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, वेनाराम राजपुरोहित, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, दिनेश दवे प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन, डॉ भूपेंद्र चौधरी, किशोर प्रजापति प्रसिद्ध कूड़ो, सुरेश माली वरिष्ठ समाज सेवी, नरेश सुंदेशा, हरीश माली के प्रकल्प मंडल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ l ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका विद्यालय कावतरा स्कूलों के विद्यार्थीयों ने आयोजन में भाग लिया l
'ऊर्जा संरक्षण-2025' कार्यक्रम के आयोजन में विद्यार्थियो द्वारा विविध कार्यक्रम में कार्यशाला आयोजन के साथ ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया । भंवरलाल विश्नोई प्राचार्य ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप हमे भी ऊर्जा संरक्षण को सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा के विविध आयामों को विस्तार से बताया गया l कार्यक्रम में विविध गतिविधियां शामिल हुई। भारत स्काउट के संरक्षक एडवोकेट भंवरसिंह देवड़ा के निर्देशन, खंगारसिंह सी बी ई ओ, डॉ अक्षय बोहरा, निंबाराम चौधरी, तेजाराम विश्नोई के कुशल प्रयासों से यह ऊर्जा संरक्षण पखावड़ा का आयोजन हो रहा है l
कार्यक्रम में जब्बार खा कादरी, डॉ किशोर माली, नरेश सुन्देशा, विष्णुदत्त व्यास, रेवत जांगिड़, भंवरलाल विश्नोई, मदन माली, हरीशकुमार द्वारा विविध विद्यालयो से संपर्क कर ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर रहे हैं I
डॉ घनश्याम व्यास ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं के समाधान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्र के विविध शिक्षाविद शामिल हुए। भंवरलाल विश्नोई ने कहा ऊर्जा संरक्षण जैसे पवित्र कार्य में एडवोकेट भवरसिंह देवड़ा अध्यक्ष क्षेमंकरी माताजी ट्रस्ट, खंगारसिंह सीबीआईओ, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, डॉ भूपेंद्र चौधरी, डॉ अक्षय राजपुरोहित, नाहर हॉस्पिटल, डॉ मेदाराम चौधरी, बलवंत सारण, डॉ जुगमाल चौधरी, पारस मोदी, तेजाराम विश्नोई, डॉ वागाराम सुथार, लाभूराम विश्नोई, शांतिलाल जीनगर, मनोज दवे, दिनेश दवे सहित सेवा कार्य में योगदान देने पर आभार व्यक्त किया l जब्बार खा कादरी ने बताया कि स्थानीय शिक्षा विभाग और समाज सेवी द्वारा कार्य करने पर विद्यार्थियो ने विविध विषयक पर तैयारियों में जुटकर अपना अपना प्रयास कर प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को मंच से सम्मान प्राप्त करेंगे l संस्था प्रधान भंवरलाल विश्नोई ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद करता है। स्काउट गाइड के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को रोडवेज बस में नि:शुल्क यात्रा सहित कई लाभ मिलते हैं।
किशोर प्रजापति ने बताया सम्पूर्ण भारत वर्ष में भारत स्काउट गाइड की विश्वनीयता महत्वपूर्ण है l कार्यक्रम का संचालन खुमान सिंह ने किया ।
इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, भंवरलाल विश्नोई, पालू विश्नोई, खंगारसिंह शारीरिक शिक्षक, खुमानसिंह, मनोजकुमार, मुकेशकुमार, कैलाश जैन, दिनेश दवे प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन, विवेक जीनगर, विवेक केरियर क्लासेज, डॉ किशोर माली, दिव्य ज्योति स्कूल, अमराराम मेघवाल, सुरेश माली, जब्बार खा कादरी, वेनाराम राजपुरोहित, मदन माली, नरेश सुन्देशा, हरीश माली, नेमलाल सहित विविध शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि का ऊर्जा संरक्षण प्रकल्प के प्रचार प्रसार में भाग लेकर बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें