एसबीआई बैंक द्वारा महिलाओं को किया सम्मानित - BHINMAL NEWS
![]() |
Women-honored-by-SBI-Bank |
एसबीआई बैंक द्वारा महिलाओं को किया सम्मानित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS भारतीय स्टेट बैंक खारी रोड शाखा द्वारा महिला दिवस पर बैंक में आई सभी महिलाओं को एक सादे समारोह में जुट का बैग देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें प्राथमिकता से बैंक सेवा देने का वादा किया गया ।
इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने बताया कि आज महिलाओं के बगैर विश्व में कुछ भी सोचना बेमानी है । इस धरा की 50 प्रतिशत महिला जनसंख्या द्वारा हर कार्य में बराबर का सहयोग दिया जा रहा है । जिसे हमें स्वीकार करना होगा । अपनी मेहनत से, अपने कार्य से, अपने इरादों से, महिलाएं ही इस धरा को स्वर्ग बनाने में सक्षम है । हमें एक दिन नहीं,अपितु 365 दिन महिला दिवस मनाते हुए नारी का सम्मान करना होगा, तभी हमारा देश आगे बढ़ पाएगा ।
शाखा प्रबंधक किशनसिंह गहलोत ने महिलाओं को बैंकिंग क्षेत्र में दी जाने वाली विशेष योजनाओं के बारे में अवगत कराया । इस अवसर पर महिला शक्ति द्वारा बैंक का आभार व्यक्त किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें