स्नेह मिलन एवं नागरिक अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Sneh-Milan-and-Civic-Felicitation-Ceremony-was-organized |
स्नेह मिलन एवं नागरिक अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS पूर्व विधायक पूराराम चौधरी के नीजि आवास पर स्नेह मिलन एवं नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
पूर्व विधायक का कुछ समय से तबियत खराब होने की वजह से मुम्बई के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में भर्ती थे। जो पूर्ण स्वस्थ होकर सकुशल वापिस लौटने पर एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा जसराज राजपुरोहित को संगठन का जिलाध्यक्ष बनने के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित एवं पूर्व विधायक पुराराम चौधरी ने संबोधित भी किया। दोनों नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने एवं जनता जनार्दन के सुख-दुख में सहभागिता निभाने का आह्वान किया। साथ ही पार्टी के लिए काम करने वाले समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओ को संगठन एवं सरकार में उचित मान सम्मान देने का भी भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में जोगसिह नरसाणा, भरत मेघवाल, पीराराम गोरसिया, टीकमसिंह राणावत, रमेश रावल, प्रवीण एम दवे, महेंद्र सोलंकी, भरतसिंह भोजाणी, किशोर सांखला, जोरावरसिंह राव, भंवरलाल विश्नोई, सांवलाराम भील, मदनसिंह, गजेन्द्रसिंह, किसनाराम, ठाकराराम, पुखराज बगौटी, भागीरथराम विश्नोई, रतन खिलेरी, छैलपुरी गोस्वामी, हीराराम चौधरी वाली, चेलाराम चौधरी बगोटी, इन्दरसिंह राणावत, एडवोकेट हेमलता जैन, लता व्यास, स्वामी दिव्यस्वरूप महाराज, अंकित, पुनमाराम विश्नोई, रामलाल जाट, रमेश विश्नोई, भादाराम देवासी, शंकरदान चारण सहित अनेक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें