सहकारिता के अवसर पर पेशनर सवांद कार्यक्रम आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
Pensioner-dialogue-program-organized-on-the-occasion-of-co-operation |
सहकारिता के अवसर पर पेशनर सवांद कार्यक्रम आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS जालोर नागरिक सहकारी बैंक शाखा रानीवाडा द्वारा अन्तराष्ट्रीय सहकारिता के अवसर पर पंचायत समिति सभागार में पेंशनर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष धनराज दवे, जालोर नागरिक सहकारी बैंक उपाध्यक्ष ललित दवे, बीओएम सदस्य हरीश महेश्वरी एवं बैक महाप्रबन्धक महेश शर्मा का सानिध्य रहा ।
पेंशनर समाज शाखा रानीवाडा के अध्यक्ष पुखराज जीनगर, कोषाध्यक्ष चोखाराम, सचिव रतनाराम जीनगर का अतिथियों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष धनराज दवे द्वारा पेंशनरों के हित को बढावा देने के लिए प्रोत्साहित किया एवं पेंशन नियमों की जानकारी दी गयी ।
ललित दवे द्वारा बैंक की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। बीओएम सदस्य हरीश महेश्वरी द्वारा बैक की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
महा प्रबन्धक महेश शर्मा द्वारा बैंक से जुड़कर बैंक का लाभ लेने एवं ज्यादा से ज्यादा राशि जमा करवाने का आव्हान किया गया । उन्होंने सोसायटी एवं बैंक में फर्क बताया गया। अशोक अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में ही 50,000 रूपये की एफडीआर बैंक में जमा करवाई गई । कार्यक्रम में पेंशनर कार्यालय से प्राप्त सामग्री का पेंशनरों को वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन ताराचन्द भारद्वाज द्वारा किया गया।
स्थानीय शाखा प्रबन्धक पप्पूलाल मीणा द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । बैंक कर्मचारी दलपतसिह राव, यश देवरा, निशार खान, तलसाराम सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें