बाबा साहब के विचारों पर चलने का संकल्प लें: जितेंद्र सिंह
![]() |
Let-us-pledge-to-follow-the-thoughts-of-Baba-Saheb-Jitendra-Singh |
बाबा साहब के विचारों पर चलने का संकल्प लें: जितेंद्र सिंह
अलवर ( 9 मार्च 2025 ) पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नई बस्ती दिल्ली रोड पर आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर विचार गोष्ठी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के रास्ते पर चलने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि सर्व समाज के विकास के लिए उन्होंने बड़ा बलिदान और योगदान दिया।ने किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने संविधान लिखकर सर्व समाज को अपने हक का अधिकार दिया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का राष्ट्र के नवनिर्माण में दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने देश को एक नई दिशा दी। बाबा साहब का दिया गया मूल मंत्र शिक्षित बनो ,संगठित हो,संघर्ष करो का नारा आज भी हमारे हृदय में गूंजता है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों एवं आदर्शों को अपनाने से ही देश एवम समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने छुआछुत के विरुद्ध जो संघर्ष किया वह प्रेणादायक है।
झारेडा में अकाल मृत्यु पर परिवारजनों को बंधाया ढांढस
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ग्राम झारेडा में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की अकाल मृत्यु पर उनके आवास पहुंचकर परिवारजन को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की l
उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब परिवारजनों के साथ है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें l
इस दौरान धर्मेंद्र राठौर, योगेश मिश्रा, विश्राम गुर्जर, संजीव बारेठ, गफूर खान, धारा सिंह, जफरु खान,राकेश बैरवा, राहुल पटेल,शिवचरण बलाई, साजिद खान,जमशेद खान, राहुल खान, इमरान खान, डॉ गौरव यादव,हरकेश मीणा,नितिन धाकड़, धर्मराज मीणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें