नेता प्रतिपक्ष जूली ने सुनी जन समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन जूली को सौंपा हरे छोलों का बुक्का
![]() |
Leader-of-Opposition-Julie-heard-public-problems-and-assured-solution |
नेता प्रतिपक्ष जूली ने सुनी जन समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन , जूली को सौंपा हरे छोलों का बुक्का
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
अलवर ( 9 मार्च 2025 ) नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। लोगों ने पानी, बिजली और सड़क सहित कई समस्याओं से नेता प्रतिपक्ष को अवगत कराया। जूली ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए।
वर्तमान में ग्राम पंचायतों का नया परिसीमन कार्य चल रहा है। नई ग्राम पंचायतों का गठन किया जाना है। इसी को लेकर कई ग्रामीण अपने गांव को नई पंचायत में जोड़ने या हटाने की मांग लेकर भी नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय पर पहुंचे।
नेता प्रतिपक्ष जूली ने सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कोटकासिम प्रधान ने जूली को सौंपा हरे छोलों का बुक्का
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की जनसुनवाई के दौरान कोटकासिम प्रधान डॉ विनोद कुमारी सागवान ने अपने खुद के खेत से तैयार हुए हरे चने का बुक्का भेंट किया।
जूली ने बुक्के में से हरा चना खाकर अभिवादन स्वीकार किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें