9 मार्च को रानीवाड़ा में आयोजित होगा मोटीवेशन एवम् प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह - RANIWADA NEWS
![]() |
Motivation-and-talent-promotion-ceremony-will-be-organized-in-Raniwada-on-March-9 |
9 मार्च को रानीवाड़ा में आयोजित होगा मोटीवेशन एवम् प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह - RANIWADA NEWS
रानीवाड़ा ( 6 मार्च 2025 ) RANIWADA NEWS सेमिनार एवं प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 9 को बी आर क्लासेज के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे प्रथम मोटिवेशन सेमिनार एवं प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।
क्लासेज के व्यवस्थापक मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि सेमिनार रविवार सुबह 11 बजे को प्रिंस कॉलोनी बडगांव रोड रानीवाड़ा में किया जाएगा। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की बेहतर रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे,जिसमें सर्वसमाज का कोई भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए पंजीकरण करवा सकता है।
सेमिनार मोटिवटर के रूप मे समाजसेवी रमेश भाई आँजणा, कॉलेज प्रोफेसर आसुराम देवासी, मथुराराम पराडीया, कार्यवाहक प्रधानाचार्य करणाराम वाणिका, व्याख्याता राकेश कुमार सोलंकी, जितेंद्र कुमार परमार, प्रहलाद कुमार जाखड़िया, मुकेश कुमार पुरोहित, रामेश्वर विश्नोई, जितेंद्र परमार तथा कार्यक्रम के संयोजक व मार्गदर्शक बगदाराम सोलंकी एवं उद्घोषक राजूराम सुथार भी मौजूद रहेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें