राजीविका के अंतर्गत ब्लॉक रानीवाड़ा में रोशनी सीएलएफ की बैठक आयोजित - RANIWARA NEWS
![]() |
Roshni-CLF-meeting-held-in-Block-Raniwada-under-Rajivika |
राजीविका के अंतर्गत ब्लॉक रानीवाड़ा में रोशनी सीएलएफ की बैठक आयोजित - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 6 मार्च 2025 ) RANIWARA NEWS राजीविका के अंतर्गत ब्लॉक रानीवाड़ा में रोशनी सीएलएफ की बैठक कस्बे के दातवाडा़ में आयोजित हुई !
इस बैठक में बीपीएम प्रेमसिंह चौहान ने महिलाओं को अपने वित्तीय लक्ष्यों को निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए योजना बनाने के बारे में बताया गया तथा बचत के महत्व और विभिन्न बचत योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही वित्तीय जोखिमों की पहचान करने और उनसे बचने के तरीकों पर चर्चा की गई साथ ही महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने या बढ़ाने के लिए ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय रूप से साक्षर और सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने और अपने परिवारों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। जहां समस्त स्टॉफ के कार्य की समीक्षा समस्त ग्राम संगठन से ऋण वसूली महादेव पीजी से 40800 रुपए की वसूली,कट ऑफ एंट्री पर चर्चा 2024-25 वित्त वर्ष की प्रगति नए ऋण पर चर्चा बीसी सखी डिप्लॉयड ग्राम संगठन खाते खुलवाने,बैंक लोन पर चर्चा ,बंद ग्राम संगठन को चालू करवाना ,श्री अन्नपूर्णा रसोई की समीक्षा
उपसमितियों के कार्य की समीक्षा सरकारी योजना पर चर्चा, स्वच्छता अभियान पर चर्चा सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा भी की गई ! इस दौरान बीपीएम प्रेमसिंह चौहान, क्लस्टर मैनेजर सरला ,क्लस्टर कॉर्डिनेटर कविता, रीना,श्रसीमा, एआरपी रविंद्रकुमार, जितेंद्र कुमार, जितेश कुमार , सीएलएफ अध्यक्ष सोहनी देवी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें