ग्रामों को बैंकिंग सुविधाओं से जोडे़ तथा आमजन को वित्तीय साक्षरता के प्रति करें जागरूक- जोगेश्वर गर्ग - JALORE NEWS
![]() |
District-level-review-committee-and-advisory-committee-meeting-concluded |
जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न - District level review committee and advisory committee meeting concluded
जालौर ( 18 मार्च 2025 ) जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की तृतीय तिमाही बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाने के लिए जागरूकता कैंप आयोजित करने तथा उद्यमिता विकास पर जोर दिया। उन्होंने जिले में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित गांवों की पहचान कर बैंक अथवा बी.सी.पॉइंट के माध्यम से लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की बात कही। उन्होंने जालोर जिले की विख्यात जूतियाँ एवं जीरे का निर्यात को संगठित तरीके से बढ़ावा देने के साथ ही समस्त बैंकर्स को उद्योग में नवाचार व प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करने के लिए ऋण प्रवाह करने की बात कही।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बैंकर्स को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में पात्र लोगों के लंबित प्रकरणों का आगामी 15 दिवस मे निस्तारण कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
अग्रणी बैंक अधिकारी रमेश कुमार ने योजनावार प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि बैंकों की जमाए तिमाही दिसम्बर 2024 में 6972.21 करोड़ ऋण रूपये 7925.88 करोड़ होकर जिले का साखानुपात 113.68 प्रतिशत हैं। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का 4703.45 करोड़ के सापेक्ष दिसम्बर 2024 तक बैंको ने प्राथमिक क्षेत्र में कुल 4352.72 करोड़ के ऋण वितरित किए जो वार्षिक साख लक्ष्य का 92.54 प्रतिशत है।
नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी उत्तम डाबी ने आगामी वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक साख लक्ष्य योजना 5901.42 करोड़ जिले की समस्त बैंको को प्राथमिक क्षेत्र में सदन में प्रस्तुत कर अनुमोदन किया।
बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें