मुख्य सचेतक ने राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियों व चित्रों का किया अवलोकन - JALORE NEWS
![]() |
On-20th-and-21st-March-services-related-to-birth-death-and-marriage-registration-on-the-identity-portal-will-remain-completely-closed |
मुख्य सचेतक ने राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियों व चित्रों का किया अवलोकन - JALORE NEWS
जालौर ( 18 मार्च 2025 ) राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मंगलवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर की दीवारों पर जोधपुर से आए आर्ट कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक संस्कृति, शिक्षा व खेल जगत से जुड़ी बनाई गई कलाकृतियों एवं चित्रों का अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान मुख्य सचेतक ने बनाई गई कलाकृतियों एवं चित्रों को प्रशंसनीय बताते हुए कलाकारों के हुनर की सराहना की।
गौरतलब है कि नगर परिषद जालोर द्वारा रेलवे स्टेशन व कॉलेज तिराहे के मध्य सौन्दर्यकरण कार्य करवाया जा रहा हैं।
----------------------------------------------------------------------
20 व 21 मार्च को पहचान पोर्टल पर जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन सबंधित सेवाएँ रहेगी पूर्णतया बंद - On 20th and 21st March, services related to birth, death and marriage registration on the identity portal will remain completely closed
पहचान पोर्टल को भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर (बीएसडीसी) पर माइग्रेट करने के लिए 20 व 21 मार्च को जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन संबंधित समस्त सेवाएँ पूर्णतया बंद रहेगी।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पहचान पोर्टल को भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर (बीएसडीसी) पर 20 व 21 मार्च को माइग्रेट किया जाना है जिसके कारण जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित समस्त सेवाएँ इन दो दिवसों में पूर्णतया बंद रहेगी तथा जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें