जालोर में ईद की रौनक: हजारों नमाजियों ने मांगी अमन-चैन की दुआ, गले मिलकर मनाया भाईचारे का पर्व - JALORE NEWS
![]() |
The-splendor-of-Eid-in-Jalore-Thousands-of-Namazis-prayed-for-peace |
जालोर में ईद की रौनक: हजारों नमाजियों ने मांगी अमन-चैन की दुआ, गले मिलकर मनाया भाईचारे का पर्व - JALORE NEWS
जालोर ( 31 मार्च 2025 ) JALORE NEWS जालोर सहित पूरे जिले में सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व बड़े एहतराम और अकीदत के साथ मनाया गया। रविवार रात चांद नजर आने के बाद मुस्लिम समाज में ईद की तैयारियां तेज हो गईं और सोमवार सुबह हजारों की संख्या में लोग ईदगाह पहुंचे। सुबह 8:30 बजे शाही ईदगाह के वसी मैदान में जामा मस्जिद के शाही इमाम मारूफ साहब ने ईद की नमाज अदा करवाई। इस दौरान देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी गईं।
ईदगाह में उमड़ा जनसैलाब, गूंजीं दुआएं
सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर बागोड़ा रोड स्थित ईदगाह मस्जिद की ओर रवाना हुए। हजारों की तादाद में नमाजियों ने शाही ईदगाह में एक साथ सज्दा किया, जिससे माहौल पूरी तरह आस्था और श्रद्धा से भर गया। नमाज के बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई और मिठाइयां बांटी गईं।
बाजारों में रही जबरदस्त चहल-पहल
ईद के मौके पर बाजारों में भी जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सेवइयों, ड्राई फ्रूट्स, मिठाइयों और नए कपड़ों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी। बच्चों और युवाओं में ईदी पाने का खासा उत्साह रहा। रमजान के पूरे महीने रोजे रखने के बाद इस पवित्र त्यौहार को पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया।
जरूरतमंदों के लिए की गई मदद
ईद-उल-फितर पर समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करने की परंपरा को निभाते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने गरीबों को सदका और खैरात वितरित किया। कई जगहों पर भोजन वितरण का आयोजन किया गया, जिससे हर कोई इस खुशी के मौके में शामिल हो सके।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस रही मुस्तैद
ईदगाह और मस्जिदों के आसपास स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों ने लगातार निगरानी रखी, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया।
भाईचारे और सौहार्द का अनूठा संदेश
इस मौके पर हिंदू समुदाय के कई लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी, जिससे आपसी सौहार्द और भाईचारे का अनूठा नजारा देखने को मिला। यह पर्व सिर्फ धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में प्रेम और एकता की मिसाल कायम करता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें