राजस्थान में युवा कांग्रेस का भव्य रोजगार मेला, 2000 युवाओं को मिलेगा अवसर - SIROHI NEWS
![]() |
Gangaur-festival-was-celebrated-in-Kalandri |
राजस्थान में युवा कांग्रेस का भव्य रोजगार मेला, 2000 युवाओं को मिलेगा अवसर - SIROHI NEWS
सिरोही ( 31 मार्च 2025 ) SIROHI NEWS प्रदेश सचिव यूथ कोंग्रेस डिम्पल सिंदल ने उपतहसील कालन्द्री में युवक युवतियो को बताया की राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वावधान में 2 अप्रैल 2025 को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देशभर की 60 नामी कंपनियां भाग लेंगी और 1500 से 2000 युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी।
मुख्य बिंदु:
• पंजीकरण सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा।
• उम्मीदवारों को बायोडाटा व आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य।
• 18 से 34 वर्ष तक के युवा कर सकते हैं आवेदन।
• लड़कियों के लिए भी समान अवसर उपलब्ध।
• योग्य उम्मीदवारों को मौके पर ही जॉब ऑफर लेटर दिया जाएगा।
सैकड़ों युवाओं के लिए यह रोजगार मेला सुनहरे भविष्य की ओर एक कदम साबित हो सकता है।
वही विधानसभा सिरोही शिवगंज उपाध्यक्ष नटवरसिंह ने युवक युवतियो का ऑनलाइन पंजीयन करवाया गया। एवं कोंग्रेस प्रदेश सचिव हरीश परिहार ने कहा की युवाओ को राजनीतिक की परख यूथ कोंग्रेस से ही शुरू होती है। जिससे वह राजनीतिक से जुड़ कर पीड़ितो को न्याय व समाजसेवा सक्रियता से कर सकेगा।
📍 स्थान: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
आयोजक: राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस
कालन्द्री में गणगौर पर्व मनाया गया - Gangaur festival was celebrated in Kalandri
कालन्द्री कस्बे में गणगौर पर्व पर देश मे अमन शांति की कामना की गई। इस मौके पर ओबीसी ब्लॉक महासचिव कोंग्रेस मीना भाटी ने बताया की गणगौर एक रंगीन त्यौहार है जो राजस्थान और पंजाब के फाजिल्का जिले के लोगों के सबसे महत्वपूर्ण उत्सवों में से एक है।यह पूरे राज्य में महिलाओं द्वारा बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है जो हिंदू महीने चैत्र (मार्च-अप्रैल) के दौरान शिव की पत्नी देवी गौरी (पार्वती) की पूजा करती हैं।
हिंदू महीने चैत्र (मार्च-अप्रैल) के दौरान शिव की पत्नी देवी गौरी (पार्वती) की पूजा करती हैं। यह वसंत , फसल , वैवाहिक निष्ठा, वैवाहिक आशीर्वाद और संतानोत्पत्ति का उत्सव है। अविवाहित महिलाएँ अच्छे पति के आशीर्वाद की उम्मीद में देवी की पूजा करती हैं, जबकी विवाहित महिलाएँ अपने पति के कल्याण, स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए ऐसा करती हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें