आर्य समाज स्थापना दिवस पर स्वामी ओमानंद सरस्वती ने किया सनातन धर्म और राष्ट्रभक्ति का आह्वान - JALORE NEWS
![]() |
Swami-Omanand-Saraswati-called-for-Sanatan-Dharma-and-patriotism |
आर्य समाज स्थापना दिवस पर स्वामी ओमानंद सरस्वती ने किया सनातन धर्म और राष्ट्रभक्ति का आह्वान - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 31 मार्च 2025 ) JALORE NEWS आर्य गुरुकुल महाविद्यालय आबू पर्वत के अधिष्ठाता। स्वामी ओमानन्द सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म की मान्यताए वैज्ञानिकहै इसलिए सनातन धर्म ही श्रेष्ठ धर्म है ।
हमें देशभक्ति,मातृभक्त,धर्म भक्ति और ईश्वर भक्ति तैयार करने की आवश्यकता है वे यहां रविवार शाम को पुरानी सब्जी मंडी स्थित आर्य वीरम व्यायाम शाला में आर्य वीर दल एवं आर्य समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आर्य समाज के 150वे स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा की चेत्र शुक्ल प्रतिपदा पर नया वर्ष शुरू होता है इस दिन पर पृथ्वी पर चारों ओर आनंदित वातावरण होता है । उन्होंने कहा की आर्य समाज से विचारों से प्रभावित हजारों नौजवानों ने आजादी के आंदोलन में अपनी कुर्बानी दी।
स्वामी ने कहा कि आर्य श्रेष्ठ व्यक्ति को कहते हैं और श्रेष्ठ बनने के लिए आपको अचार- विचार,आचरण शुद्ध रखना पड़ेगा। तभी हम आर्य कहलाने के अधिकारी होंगे। उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती के दिए गए योगदान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने छुआछूत,जातिवाद सहित अन्य कई बुराइयों के खिलाफ जन जागरण कर लोगो को जागरूक किया।
उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं योगीराज श्रीकृष्ण के आदर्शो को जीवन मे उतारने पर जोर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आबू पर्वत गुरुकुल के ब्रह्मचारी दक्ष आर्य , ब्रह्मचारी देवेश आर्य व ब्रह्मचारी स्वयं प्रकाश आर्य मनमोहक भजन प्रस्तुत किये। प्रारंभ में स्वामी ओमानन्द सरस्वती का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर का स्वागत किया गया।
इस मौके पर उन्हें आर्य वीर दल एवं आर्य समाज की ओर से गुरुकुल के लिए 11 हजार राशि का चेक भेट किया।स्वामी ओमानन्द सरस्वती ने सानिध्य मे पांच कुंडीय यज्ञ आयोजन किया गया।
जिसमें आलोक सोनी,डूंगाराम सुथार,भंवर सिंह भाटी,रोहित कुमार शर्मा व विकास सोनगरा सपत्निक मुख्य यजमान थे।इस मौके पर वुशु टूर्नामेंट मे पदक विजेता दिव्या सोनी,कुसुम सुथार,सुनीता चौधरी,निखिल गोदारा, नेहा सुथार,मयंक भादरू व रुद्राक्ष को लॉयंस लॉयंस क्लब के अध्यक्ष दीपेश सिद्धावत की ओर से स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। वही सामान्य ज्ञान कनिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता में निखिल हितेश, कर्तव्य तथा वरिष्ठ वर्ग में दिव्या सोनी, जय श्री राठौर, कुसुम सुथार वैभव खत्री व भावेश को स्मृति देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन महामंत्री शिवदत्त्त आर्य ने किया।
इस अवसर पर नागरिक बैंक के महाप्रबधक पी एल सोनगरा, शर्मा, पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी, लायंस क्लब के अध्यक्ष दीपेश सिद्धावत,वरिष्ठ समाज सेवी अंबालाल सोनी,नाथू लाल चौधरी, आर्य वीर दल के प्रदेश संचालक विनोद आर्य, आर्य समाज के प्रधान दलपत सिंह आर्य, आर्य वीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, संचालक प्रशांत सिंह, संगठन मंत्री कांतिलाल आर्य पूर्व पार्षद जगदीश आर्य, पूर्व पार्षद भारत मेघवाल, शाखानायक गणपत आर्य, अंबिका प्रसाद संचालक, सुशील पाल सिंह गहलोत, मोहन भादरू, छगननाथ सहित संख्या आर्य वीर , वीरांगना, नागरिक महिलाएँ उपस्थित थे।
इस अवसर पर ऋषि लंगर का आयोजन आलोक सोनी द्वारा किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें