सरकारी विद्यालय के छात्रों की अनूठी पहल : गांव के प्रत्येक घर शुभकामना देकर किया कुमकुम तिलक - JALORE NEWS
![]() |
Unique-initiative-of-students-of-government-school-Greeted-every-house-of-the-village-and-applied-kumkum-tilak |
सरकारी विद्यालय के छात्रों की अनूठी पहल : गांव के प्रत्येक घर शुभकामना देकर किया कुमकुम तिलक - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
भवरानी ( 31 मार्च 2025 ) JALORE NEWS भारतीय नवसंवत्सर के प्रथम दिन निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाणवा के बच्चों ने टोली बनाकर पूरे गांव में घर-घर संपर्क करते हुए कुमकुम तिलक लगाकर अपने माता-पिता और बड़े बुजुर्गों सहित समस्त ग्रामीण जनों का स्वागत कर नववर्ष आगमन का शुभकामना संदेश दिया।
इस दौरान बच्चों ने बड़े बुजुर्गों से भारतीय परंपरा अनुसार चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते हुए खुशहाली की कामना की तथा विक्रम संवत 2082 में गांव प्रदेश और जिला सहित संपूर्ण जगत में शांति के लिए परमेश्वर से प्रार्थना की। ग्रामीणजनों ने बालकों के इस नवाचार की सराहना करते हुए सनातन संस्कृति अनुसार हमारे संस्कारों को पुष्पित और पल्लवित करने के लिए गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।
संस्थाप्रधान देवीसिंह परिहार ने बताया कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गणपत सिंह मंडलावत के निर्देशन में बालको ने राजस्थान दिवस पर यह शपथ ली थी कि हम भारतीय सभ्यता और संस्कृति को पुष्पित और पल्लवित करने में हर संभव प्रयास करेंगे। इसी शपथ के तहत बालकों ने पूरे गांव में ग्रामीणों के कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया तथा भारतीय नववर्ष के महत्व को बताते हुए भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक, विक्रम संवत प्रारंभ, प्रकृति सम्मत और भौगोलिक विशेषता अनुसार भारतीय चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का महत्व बताया। बालकों ने नियमित नवरात्र के 9 दिन दुर्गा पूजा करते हुए भारतीय संस्कृति अनुसार संस्कारों को जीवन में उतरने की शपथ ली।
श्री मंडलावत द्वारा राजस्थान दिवस पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रतिपदा के दिन का नववर्ष या नवसंवत्सर के रूप में विशेष महत्व बताते हुए मान्यता अनुसार इस दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि रचना, वैज्ञानिक, खगोलीय और सांस्कृतिक महत्व अनुसार हमारी सनातन संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा, जलवायु आदि के अनुरूप बताया।
विशेष महत्व के रूप में सृष्टि की रचना, नववर्ष का आरंभ, हिंदी पंचांग की शुरुआत, भगवान श्रीराम धर्मराज युधिष्ठिर और वीर विक्रमादित्य का राज्याभिषेक, शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के नवरात्र का प्रारंभ, रामनवमी के आसपास का समय, गुड़ी पड़वा का त्योहार, नक्षत्र अनुसार शुभ मुहूर्त, बसंत ऋतुराज काल, भगवान विष्णु के दशावतार में प्रथम दिन, भगवान श्रीराम द्वारा बाली वध और सुग्रीव साम्राज्य स्थापना, सतयुग की शुरुआत, हिंदू कैलेंडर का पहला दिन, महर्षि गौतम व संत झूलेलाल का जन्म, आर्य समाज की स्थापना, काल गणना का प्रारंभ, राजस्थान का स्थापना दिवस की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान हनुमानराम, मंजू चौधरी,देवाराम, अजयकुमार, यशवर्धन, जीवाराम और हरखू सहित अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें