राजस्थान में उबाल: आर्य वीर दल और आर्य समाज ने सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता रद्द करने की उठाई मांग - JALORE NEWS
![]() |
Rajasthan-in-turmoil-Arya-Samaj-demands-cancellation-of-MP-Ramjilal-Suman-s-membership |
राजस्थान में उबाल: आर्य वीर दल और आर्य समाज ने सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता रद्द करने की उठाई मांग - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 27 मार्च 2025 ) राजस्थान के वीर शासक महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर देशभर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आर्य वीर दल और आर्य समाज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इस संबंध में जिला कलेक्टर के माध्यम से उपराष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में आर्य वीर दल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, आर्य समाज के प्रधान दलपत सिंह आर्य, प्रदेश संचालक विनोद आर्य और महामंत्री शिवदत्त आर्य शामिल रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराणा सांगा जैसे प्रतापी योद्धा के सम्मान पर आघात करना संपूर्ण राष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाने के समान है।
महाराणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं – आर्य समाज
ज्ञापन में कहा गया कि महाराणा सांगा एक ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए कई युद्ध लड़े और विजय हासिल की। उनकी वीरता और बलिदान आज भी राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। सांसद सुमन की टिप्पणी से न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
सरकार पर दबाव – सांसद की सदस्यता रद्द करने की मांग
आर्य वीर दल और आर्य समाज ने स्पष्ट कर दिया कि यदि सरकार तत्काल प्रभाव से कार्रवाई नहीं करती है, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
क्या होगा अगला कदम?
अगर सरकार इस मांग को नजरअंदाज करती है, तो राजस्थान समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन तेज होने की संभावना है। आर्य वीर दल और आर्य समाज ने यह भी संकेत दिया कि महाराणा सांगा के सम्मान में किसी भी तरह की कटौती स्वीकार नहीं की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें