घर घर सर्वे कर की जाएगी टीबी रोग की स्क्रीनिंग , 10 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा हाउस टू हाउस सर्वे - JALORE NEWS
![]() |
TB-disease-screening-will-be-done-through-door-to-door-survey |
घर घर सर्वे कर की जाएगी टीबी रोग की स्क्रीनिंग , 10 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा हाउस टू हाउस सर्वे - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 8 मार्च 2025 ) JALORE NEWS टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अन्तर्गत दिनांक 10 मार्च से 25 मार्च 2025 तक द्वितीय चरण आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर सर्वे कर डिजिटल हेल्थ मोबाईल एप’ के माध्यम से टीबी केसेज़ के लिए सर्वे व स्क्रीनिंग की जाएगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत 10 मार्च से 25 मार्च 2025 तक हाउस टू हाउस सर्वे का संचालन किया जाएगा। सर्वे के दौरान एक्टिव केस फाइंडिंग के प्रत्येक राउंड में जिले में अभियान के तहत चिन्हित ग्राम पंचायतो एवं शहरी वार्डो के प्रत्येक घर का सर्वे किया जायेगा। प्रत्येक दल में कम से कम 02 सदस्यों का बनाए जाएगे जिसमें आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम द्वारा सर्वे किया जाऐगा।
स्क्रीनिंग कर करवाई जाएगी जांच
सर्वे की समस्त गतिविधि को कम्यूनिटी हेल्थ इंटेग्रेटेड प्लेटफॉर्म के डैशबोर्ड के माध्यम से संबधित चिकित्सा अधिकारी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
सर्वे के दौरान यदि किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण पाए जाते है तो ऐसी स्थिती में उस व्यक्ति की बलगम, छाती का एक्स रे तथा अन्य जांच करवाकर टीबी रोग की पुष्टि की जाएगी एवं जांच उपरांत व्यक्ति को टीबी रोग की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा उक्त सभी जानकारी फॉलो-अप के दौरान ’एएनएम एव आशां डिजिटल हेल्थ मोबाईल एप’ में अपडेट करेंगे एवं नजदीकी राजकीय चिकित्सालय से उसका उपचार प्रारम्भ किया जाएगा। अभियान के दौरान वनरेबल पॉपुलेशन एवं हाई रिस्क ग्रुप पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि टी.बी. के मामलों की पहचान में बढ़ोतरी और उनके उपचार में मदद मिल सके।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें