महिला दिवस गोष्ठी एवं गायों को दिया चारा , महिलाएं मर्यादा में रह कर आगे बढ़े : भंडारी - BHINMAL NEWS
![]() |
Women-s-day-seminar-and-fodder-given-to-cows-women-should-move-forward-while-staying-within-limits-Bhandari |
महिला दिवस गोष्ठी एवं गायों को दिया चारा , महिलाएं मर्यादा में रह कर आगे बढ़े : भंडारी - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS जिला महिला कांग्रेस पार्टी जालोर की पूर्व जिलाध्यक्ष राजकंवर भंडारी ने महिला दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महिलाएं मर्यादा में रह कर आगे बढ़े ।
उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी भी क्षेत्र में महिला पीछे नहीं है । चाहे राजनैतिक हो, आर्थिक हो, सामाजिक हो या फिर नौकरशाही क्षेत्र हो । सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने अपने बल बूते पर अपना स्थान तय कर हमेशा आगे बढ़ने के लिए मार्ग बनाया है । आज समाज में भी महिलाओं को इज्जत दी जाती है जो कि महिला प्रगति की निशानी है । पहले जमाने में महिला घर से बहार नहीं निकलती थी तथा उसे हीन दृष्टि से देखा जाता था ।
महिला शिक्षा की चर्चा करते हुए भंडारी ने कहा कि पहले के जमाने में महिला घर से बहार नहीं निकल पाती थी तथा उन्हें शिक्षा का अधिकार भी नहीं था । अब जमाना बदल गया है तथा घर - घर महिला शिक्षा के प्रति जागृति देखी जा सकती है । शहरों में अब शत प्रतिशत महिला शिक्षा दी जा रही है परन्तु गांवों में भी अब स्थित बदल चुकी है एवं वहां पर भी शिक्षा के प्रति सहानुभूति रखते हुए महिला शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है ।
नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने महिलाओं के अधिकार, शिक्षा एवं कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।
एडवोकेट हेमलता जैन ने महिला एवं विभागीय मानदेय कर्मी महिलाओं से शिक्षा व महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अत्याचार तथा महिलाओं के विकास में आने वाली बाधाओं संबंधी प्रश्न कर उन्हें महिलाओं के अधिकारों व महिला अत्याचार के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में घूंघट प्रथा से मुक्ति की शपथ दिलाकर इस प्रथा को छोड़ने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा सहयोगियों की उपस्थिति रही ।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने खिलाया गायों को चारा महिला दिवस पर स्थानीय गायत्री गौ शाला में दान पुण्य कर सभी बहिनें सुरक्षित रहे यही मंगल कामनाएं की गई ।
इस अवसर पर वर्षा जैन, ममताकुमारी, गोपीदेवी, सवितादेवी, हंजादेवी, कमला, मंजू, वर्षा, संगीता, गीता, पारू, सीमा, सीता सहित कई महिला उपस्थित रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें