सुंधा पर्वत पर भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
Bharat-Scout-Guide-training-camp-organized-at-Sundha-Mountain |
सुंधा पर्वत पर भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती सुंधा पर्वत पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l सवाईसिंह राठौड़ सी ओ स्काउट ने नेतृत्व में विविध प्रशिक्षणार्थी बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता प्रदत्त कर रहे है l
डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि भेराराम कलबी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जालोर द्वारा प्रशिक्षण स्थल पहुंच कर उन्होंने निरीक्षण कर शिविर का जायजा लिया l इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक रमेश दवे आहोर सचिव व दलपतसिंह जोधा वरिष्ठ प्रशिक्षक द्वारा आगंतुक अतिथि को स्काउट का पवित्र शील वस्त्र स्कार्फ पहना कर स्वागत कर अभिनंदन किया गया l स्काउटर द्वारा विविध गांठे, झंडा गीत, प्रेरक प्रसंग, सामूहिक गीत सहित रोचक रुचि कर जानकारी दी l भेराराम ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी, अनुशासनिक संगठन जो एक त्याग तपस्या व पर्यावरण के प्रति कटिबद्ध संस्था से जुड़ना हम सभी के लिए गौरव का विषय है l
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत भव्य व दिव्य आयोजन को लेकर जनजागरूकता ,विविध प्रतियोगिताओ का आयोजन का विधिवत स्वरूप दिया जा रहा है l
कार्यक्रम में नियमित विविध गतिविधियां शामिल हुई। भारत स्काउट के विविध आयामों के आयोजन जन मानस व विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास को प्रोन्नत करने हेतु सतत आयोजन हो रहे है l प्रशिक्षण कार्यक्रम में दलपतसिंह जोधा द्वारा स्वागत भाषण दिया l प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के विविध शिक्षाविद शामिल हुए।
देरामराम सचिव स्थानीय संघ चितलवाना ने बताया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में भारत स्काउट गाइड की विश्वनीयता महत्वपूर्ण है l कार्यक्रम का संचालन रमेश दवे व दलपतसिंह जोधा ने किया l मंजीराम राणा वरिष्ठ स्काउटर ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट व्यक्त कर इस राष्ट्र व्यापी प्रकल्प के प्रचार प्रसार में भाग लेकर बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है, उनका संबल देने हेतु आव्हान किया गया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें