गुरुकुल निर्माण हेतु नगर वासियों ने क्षेमकरी माता ट्रस्ट से भूमिदान का किया आग्राह - BHINMAL NEWS
![]() |
The-city-residents-requested-Kshemakari-Mata-Trust-for-land-donation-for-the-construction-of-Gurukul |
गुरुकुल निर्माण हेतु नगर वासियों ने क्षेमकरी माता ट्रस्ट से भूमिदान का किया आग्राह - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS वैदिक गुरुकुल के निर्माण हेतु भूमिदान एवं आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में नगर वासियों ने सनातन संस्कृति जागरण संघ के नेतृत्व में क्षेमकरी माता मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से भेंट की ।
इस अवसर पर भूमि एवं आर्थिक सहयोग की मांग की एवं इस संबंध में एक मांग पत्र भी ट्रस्ट को दिया ।
वाराहश्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम खेतावत ने बताया कि वर्तमान समय में मैकाले जनित शिक्षा पद्धति के कारण हिंदू समाज सनातन धर्म, संस्कृति, संस्कृत एवं शास्त्रों से दूर होता जा रहा है । शस्त्र एवं शास्त्रों की शिक्षा, दीक्षा, संस्कृत के पठन पाठन एवं सनातन धर्म व संस्कृति के रक्षण, पोषण एवं शिक्षण हेतु शहर में एक निःशुल्क आवासीय गुरुकुल की महती आवश्यकता है।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य शंकरलाल सोलंकी ने बताया कि पिछले लंबे समय से यज्ञ अभियान के माध्यम से सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा शहर में गुरुकुल निर्माण हेतु जन जागृति का अभियान चलाया जा रहा है। अब पूरे नगर ने इस आवश्यकता को समझा है एवं यह मांग पूरे नगर ने स्वत: स्फूर्त तरीके से उठाई है। गुरुकुल हेतु शहर के सभी बड़े मंदिरों से आर्थिक सहयोग लिया जाएगा।
क्षेमकरी माता ट्रस्ट ने नगर वासियों की इस मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द ही इस संबंध में निर्णय लेने का ठोस आश्वासन नगर वासियों को दिया है ।
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर ओमप्रकाश माहेश्वरी, श्याम खेतावत, शंकरलाल सोलंकी, राजूसिंह माली, नरिंगाराम पटेल, डॉ अक्षय बोहरा, वचनसिंह राव, वालाराम मौर्य, किशोर सांखला, मुकेश सोलंकी, दिनेश सोनी, राजेश सोनी, इंद्रसिंह राव, जितेंद्र सोनी, रमेश राणा, राहुल बंजारा, अक्षय बंजारा, मेवाराम राणा एवं विक्रमसिंह आर्य सहित बड़ी संख्या में नगर वासियों ने क्षेमकरी माता ट्रस्ट से भेंट कर गुरुकुल हेतु सहयोग की मांग रखी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें