विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए 9 मार्च तक करे आवेदन - JALORE NEWS
![]() |
District-level-sports-competition-on-the-theme-Healthy-Nation-Prosperous-Nation-on-4th-and-5th-March |
विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए 9 मार्च तक करे आवेदन - JALORE NEWS
जालौर ( 3 मार्च 2025 ) भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 18 से 25 आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी माय भारत पोर्टल के माध्यम से 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला युवा अधिकारी राजेंद्र जाखड ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत “आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है“ विषय पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा। इस विषय पर आने वाले वीडियो में से 150 उत्कृष्ट वीडियो का चयन किया जाएगा। इसके बाद चुने गए 150 प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय में “एक राष्ट्र एक चुनाव“ विषय पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन प्रतिभागियों में से 10 विजेताओं का चयन निर्णायक मंडल द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। जिन्हें राष्ट्रीय संसद नई दिल्ली में अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद-2025 के आयोजन के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय सिरोही को नोडल महाविद्यालय के रूप में नामित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय सिरोही और नेहरू युवा केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। जिसमें जिला जालोर व सिरोही के समस्त सरकारी व निजी महाविद्यालय सम्मिलित होंगे।
----------------------------
‘‘स्वस्थ राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र’’ थीम पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 4 व 5 मार्च को - District level sports competition on the theme "Healthy Nation, Prosperous Nation" on 4th and 5th March
----------------------------
’स्वस्थ राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र’’ थीम के तहत ’’जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता’ का आयोजन 4 व 5 मार्च को ’पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालोर’ के खेल मैदान में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों एवं संबंधित सहयोगियों को प्रातः 10 बजे पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालोर में उपस्थिति देनी होगी।
----------------------------------------------
स्वछता ही सेवा अभियान के तहत किया श्रमदान - Shramdaan was done under the Swachhta Hi Seva campaign
----------------------------------------------
। नेहरू युवा केन्द्र जालोर एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा मंडल के युवाओं ने गांवड़ी ग्राम में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों-शीतला माता मंदिर प्रांगण, जीएसएस परिसर, राजकीय स्कूल प्रांगण पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया साथ ही विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा जागरूकता संबंधी पोस्टर भी लगाएं।
इस अवसर पर नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुमार, सचिव जबराराम, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष राजु राम, सदस्य मेवाराम, बगाराम, तिलोकचंद सहित कई युवा एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें