खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न वितरण की अवधि 10 मार्च तक बढ़ाई - JALORE NEWS
![]() |
Consumers-who-were-deprived-in-February-will-get-ration-for-two-months |
फरवरी में वंचित रहे उपभोक्ताओं को दो माह का मिलेगा राशन - Consumers who were deprived in February will get ration for two months
जालौर ( 3 मार्च 2025 ) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जिले में फरवरी माह में खाद्यान्न से वंचित रहे उपभोक्ताओं को अब मार्च माह में दोनों माह का वेतन मिलेगा।
जिला रसद अधिकारी एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी आलोक झरवाल ने बताया कि फरवरी माह में आवंटित खाद्यान्न तकनीकी समस्याओं के कारण पूर्ण रूप से वितरण नहीं हो पाया था। ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए माह फरवरी, 2025 के शेष रहे उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण करने की अवधि 10 मार्च तक बढ़ाई गई है।
--------------------------------
पात्र परिवारों को यह मिलता है गेहूँ
खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवारों को हर माह राशन की दुकान पर प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूँ निःशुल्क मिलता है। वही अंत्योदय सहित अन्य योजना के लाभांवितों को प्रति कार्ड 35 किलो गेहूँ प्रति महीने दिया जाता है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह फरवरी, 2025 के शेष रहे उपभोक्ताओं को 10 मार्च तक दो महिने का गेहूँ एक साथ वितरित किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें