सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें तथा इसकी जानकारी पुलिस को देवें- पुलिस अधीक्षक - JALORE NEWS
![]() |
Maintain-the-tradition-of-brotherhood-and-harmony-in-fairs-and-festivals-District-Magistrate |
मेले एवं त्योहारों में भाईचारा एवं सौहार्द की परंपरा को बनाये रखें-जिला मजिस्ट्रेट - Maintain the tradition of brotherhood and harmony in fairs and festivals- District Magistrate
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 10 मार्च 2025 ) JALORE NEWS जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिले में आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित कर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ त्योहारों को आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्द से मनाने के लिए सदस्यों से सुझाव मांगे।
जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने कहा कि जालोर जिले में आपसी प्रेम एवं भाईचारा की परंपरा की तरह ही आगामी आने वाले त्योहारों को भी सौहार्दपूर्ण रूप से मनाते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। उन्हांने कहा कि जिले में मेलों व त्योहारों में चली आ रही भाईचारा व सौहार्द की परंपरा को बनाये रखें।
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने जिले में आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों एवं कार्यक्रमों पर जानकारी लेते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के समुचित प्रबंधन किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखने के लिए शांति समिति के सदस्य तथा समाज के प्रबुद्धजन त्योहारों में आपसी सहभागिता निभाते हुए आपसी समरसता का संदेश दें। उन्होंने यातायात व कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रदीप के. गावंडे व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने आमजन को सोशल मीडिया पर अफवाहों व भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहते हुए इसकी सूचना पुलिस विभाग को देने की अपील की।
बैठक में उचित पार्किंग व्यवस्था, रात्रिकालीन गश्त, आवारा पशुओं की धरपकड़, राज कॉप एप की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों का पुलिस वैरिफिकेशन करवाने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेश मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, रवि सोलंकी, दिलीप सोलंकी, प्रवीण खण्डेलवाल, एडवोकेट तरूण सोलंकी, नैनाराम माली, शंकरसिंह बगेड़िया, मुराद खां सिवणा, लालचन्द सोलंकी, उम्मेदसिंह राठौड़, मांगीलाल भील, प्रेमसिंह, सांवलाराम, अम्बालाल माली, जवानमल सुथार, नवाब खां, मोहनलाल घांची सहित शांति समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें