बजट घोषणाओं की क्रियान्विति प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें - जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
Weekly-review-meeting-concluded |
साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न - Weekly review meeting concluded
जालौर ( 10 मार्च 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणा वर्ष 2025-26 एवं बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की क्रियान्वयन प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ती प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं के स्वीकृत कार्यों के लिए नियमानुसार भूमि चिन्हीकरण एवं आवंटन कार्यों के संबंध में संबंधित उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूर्ण करें।
बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत जालोर शहर में रिंग रोड निर्माण कार्य, सरनाऊ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, पादरली(आहोर), बड़गांव (रानीवाड़ा) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नयन, केशवाना-जालोर में घुमंतु-अर्धघुमंतु समुदाय के बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण, सांचौर में एग्रो फूड पार्क की स्थापना के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, युवा एवं खेल मामले विभाग, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं को तय समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
----------------------------------------------------------
जिला कलक्टर बुधवार को बावतरा ग्राम में करेंगे रात्रि चौपाल - The District Collector will hold a night Chaupal in Bawatra village on Wednesday
----------------------------------------------------------
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे 12 मार्च, बुधवार को सायं 7 बजे से सायला उपखण्ड के बावतरा ग्राम में रात्रि चौपाल करेंगे।
बावतरा ग्राम में बुधवार को रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें