गिव-अप अभियान को लेकर आहोर उपखण्ड के राशन डीलर्स के साथ बैठक आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Camps-are-being-organized-in-these-Gram-Panchayats-under-the-AgriStack-scheme |
गिव-अप अभियान को लेकर आहोर उपखण्ड के राशन डीलर्स के साथ बैठक आयोजित - JALORE NEWS
जालौर ( 26 मार्च 2025 ) JALORE NEWS खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत गिव-अप अभियान को लेकर प्रवर्तन निरीक्षक पदमा चौधरी ने बुधवार को पंचायत समिति सभागार में आहोर उपखण्ड के राशन डीलर्स की बैठक ली।
बैठक में प्रवर्तन निरीक्षक पदमा चौधरी ने गिव-अव अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने की बात कहते हुए जानकारी दी कि अपात्र व्यक्ति विभाग के पोर्टल https://rrcc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर अपना नाम हटवा सकते हैं। 31 मार्च के पश्चात् अपात्र लोगों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बैठक में राशन वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आईरिश कैप का वितरण किया गया।
बैठक में राशन डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंह दान, मादाराम, चतराराम, देवाराम, विजेन्द्रसिंह, हनीफ खां इत्यादि उपस्थित रहे।
=========================================
जिले के किसान 31 मार्च तक बनवाएं फार्मर रजिस्ट्री आईडी, आईडी के अभाव में नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त - Farmers of the district should get their Farmer Registry ID made by March 31, in the absence of ID, they will not get the 20th installment of Kisan Samman Nidhi
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आगामी 20वीं किश्त के लिए किसानों को 31 मार्च तक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे शिविरों में फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड बनवाने होंगे।
पीएम किसान योजना के सहायक नोडल अधिकारी सुनील वीरभान ने बताया कि जिले में एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत फार्मर्स रजिस्ट्रेशन के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर किसानों को फार्मर आईडी कार्ड बनाकर प्रदान किए जा रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिनकी फार्मर रजिस्ट्री आईडी तैयार हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत आईडी सृजन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं ताकि कोई भी पात्र किसान पीएम किसान योजना की 20वीं किश्त से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि कृषक नजदीकी शिविर, तहसील कार्यालय पर जाकर आवश्यक दस्तावेज के साथ फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवा सकते हैं।
=========================================
एग्रीस्टैक योजना के तहत इन ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविर - Camps are being organized in these Gram Panchayats under the AgriStack scheme
एग्रीस्टैक योजना के तहत आहोर तहसील में 27 मार्च को चान्दराई, पादरली, रोडला, कवराड़ा, डोडियाली, हरजी, चवरछा, रायथल, आईपुरा, देवकी व दयालुपरा, जालोर तहसील में 27 से 29 मार्च तक आकोली, बाकरा, उम्मेदाबाद व बिशनगढ़, सायला तहसील में 27 मार्च को जालमपुरा, खेतलावास व विशाला, बागोड़ा तहसील में 27 मार्च को जैसावास, मोरसीम, धुम्बडिया, लाखणी, कालेटी व कुका, सांचौर तहसील में 27 मार्च को दातां, अरणाय, सेड़िया, धमाणा, भादरूणा, भड़वल, बावरला, दांतिया, अचलपुर व गोलासन तथा रानीवाड़ा तहसील में 27 व 28 मार्च को रानीवाड़ा खुर्द, रतनपुर, बामनवाड़ा, गांग, मालवाड़ा, आलड़ी व कोड़का में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। वर्तमान में शिविरों में निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा किसानों को प्राप्त हो रही हैं। वही शिविरों में पंजीयन नहीं करवाने वाले किसानों को बाद में सशुल्क पंजीकरण करवाना होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें