जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
District-Water-and-Sanitation-Mission-meeting-concluded |
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालौर ( 19 मार्च 2025 ) JALORE NEWS जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 33वीं बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने ओटीएमपी व नर्मदा पेयजल परियोजना के प्रोजेक्ट का रिव्यू कर नर्मदा परियोंजना के अधीक्षण अभियंता लिच्छूराम चैधरी को निर्देशित किया कि एफ.आर प्रोजेक्ट में कार्य की गति बढ़ाते हुए लक्ष्यानुसार अधिकतम नल कनेक्शन जोडे़ जावें जिससे मासिक प्रगति में सुधार हो सकें। उन्होंने जेजेएम के तहत चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति में सुधार के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल टेंकर तथा कंटीजेन्सी प्लान की जानकारी मांगी, जिस पर सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि कंटीजेन्सी प्लान का मुख्यालय जयपुर से अनुमोदन किया जा चुका है जिसकी शीघ्र की वित्तीय स्वीकृति जारी हो जाएगी। अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि गर्मियों में पेजयल सप्लाई की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आगामी 1 अप्रेल से जिले के सभी सहायक अभियंता उपखण्ड रेगूलर कार्यालय पर हैल्पलाईन कन्ट्ोल रूम शुरू की जाएगी।
बैठक में नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभिंयता ने जानकारी दी कि वर्तमान में डीआर प्रोजेक्ट में प्रस्तावित 7 उच्च जलाशय में से 7 का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा 1 पम्पहाउस का कार्य पूर्ण हो चुका है। ई.आर प्रोजेक्ट में प्रस्तावित 145 उच्च जलाशय में से 41 का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा 70 का कार्य प्रगतिरत है व पम्पहाउस 4 का कार्य पूर्ण तथा 10 प्रगतिरत हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट में शेष चल रहे कार्यो का डेविऐशन तैयार कर मुख्यालय को स्वीकृति के लिए भिजवाया जा चुका है। एफआर प्रोजेक्ट में प्रस्तावित 108 उच्च जलाशय में से 21 का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा 46 का कार्य प्रगतिरत है।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता एवं सदस्य सचिव द्वारा भविष्य में जेजेएम के कार्य पूर्ण होने के उपरांत समस्त पेयजल योजनाओं के संचालन एवं संघारण के लिए होने वाले प्रति घर प्रति माह व्यय राशि की सूची के अनुमोदन के लिए चर्चा की गई। जिस पर जिला कलक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजौरा को ब्लॉक विकास अधिकारियों से पंचायतसमिति वाईज बैठक कर तैयार की गई अनुमानित व्यय राशि की समीक्षा करने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में डीडब्ल्यूएसएम के सदस्य सचिव पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता, वृत जालोर संजय शर्मा ने पूर्व बैठक की पालना रिपोर्ट की जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी में प्रस्तुत कर बताया कि जिलें में नर्मदा परियोजना के डीआर, ईआर, एफआर, सीलूजैसला भाटकी तथा ओटीएमपी योजनाओं के अंतर्गत जिलें के 793 गांवो के घरो में कुल 3,17,283 नल कनेक्शन दिये जाने प्रस्तावित है इसमें वृहद परियोजना अंतर्गत 3,03,982 लक्ष्य की तुलना में 1,32,119 तथा ओटीएमपी योजनाओं अंतर्गत 13,301 लक्ष्य की तुलना में 11,890 तक नल कनेक्शन जोडे़ जा चुके है।
बैठक में अधिशाषी अभियंता व तकनीकी सहायक जितेन्द्र त्रिवेदी, अधिशाषी अभियंता मोनेटरिंग वृत जालोर राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता परियेजना खण्ड जालोर धर्मचंद सेनी, अधिशाषी अभियंता परियोजना खण्ड भीनमाल बलवीर सैनी, अधिशाषी अभियंता एवं त.स. परियोजना दिलीप गोपलानी, अधिशाषी अभियंता नर्मदा नहर परियोजना वृत सांचैर से अनिल कुमार व नीतिन जैन, सहायक अभियंता परियोजना भीनमाल से सीताराम यादव, सहायक अभियंता वृत जालेर से विजय कुमार, भूजल विभाग से गणपतलाल, , जिला सलाहकार डीएसयू दीपक कुमार, पीएचईडी लेब से मोतीलाल, आईएसए से कैलाश शमा, टीपीआई जेजेएम से बी.एस.यादव तथा पीएचईडी परियोजना के संवेदक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें