एक पेड़ मां के नामः पर्यावरण रक्षा का दिया संदेश - JALORE NEWS
![]() |
Meeting-with-political-parties-now-on-March-24 |
एक पेड़ मां के नामः पर्यावरण रक्षा का दिया संदेश - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 20 मार्च 2025 ) JALORE NEWS नेहरू युवा केन्द्र माई भारत के जिला युवा अधिकारी राजेंद्र जाखड़ के संयोजन में सायला ब्लॉक के बिशनगढ़ गांव में नीम, खेजड़ी, पीपल का पौधरोपण किया गया साथ ही निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वयंसेवक रघुनाथ राम ने कहा कि पौधरोपण में 50 युवाओं ने योगदान दिया। एक पेड मां के नाम लगाने का अभियान जारी है। केन्द्र सरकार पर्यावरण शुद्धता के प्रति गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड मां के नाम अभियान की जो शुरूआत की है, उस कड़ी में निरन्तर पौध लगाने का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए हरियाली, पेड़ पौधों का होना जरूरी है। पौधारोपण के बाद उन्होंने उपस्थित लोगों को माई भारत द्वारा किये जा रहे कार्यों, योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में रेखाराम, पारस राम, अमन कुमार, भारती, विकास कुमार, शहनाज़, विजय कुमार, ओमप्रकाश आदि ने योगदान दिया।
------------------------------------------------
जालोर जिले में 4 नवीन राजस्व ग्राम घोषित - 4 new revenue villages declared in Jalore district
राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर सायला तहसील के मूल राजस्व ग्राम सिराणा में से रामदेव नगर, सांचौर तहसील के मूल राजस्व ग्राम चौरा में से रामेश्वर नगर व मूल राजस्व ग्राम जाजुसण में से पटेल नगर तथा बागोड़ा तहसील के मूल राजस्व ग्राम बगोटी में से नई बिछावाड़ी को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया हैं।
जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (1956 का अधिनियम 15) की धारा 16 में निहित प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नवीन राजस्व ग्राम रामदेव नगर का क्षेत्रफल 287.66 हैक्टेयर, रामेश्वर नगर का क्षेत्रफल 742 हैक्टेयर, पटेल नगर का क्षेत्रफल 144.0872 हैक्टेयर एवं नई बिछावाड़ी का क्षेत्रफल 199.8440 हैक्टेयर रहेगा।
-----------------------------------------
राजनैतिक दलों के साथ बैठक अब 24 मार्च को - Meeting with political parties noछw on March 24
------------------------------------------
मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति, मतदाता सूची में जेण्डर रेसियो व ईपी रेसियो में सुधार किये जाने के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक 25 मार्च को आयोजित की जानी थी जिसे अब अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर 24 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें