जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में परिवाद पर सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश - JALORE NEWS
![]() |
District-level-public-hearing-and-review-meeting-of-complaints-lodged-on-Rajasthan-Sampark-Portal-concluded |
जिला स्तरीय जनसुनवाई व राजस्थान संपर्क पोर्टल दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न - District level public hearing and review meeting of complaints lodged on Rajasthan Sampark Portal concluded
जालौर ( 20 मार्च 2025 ) JALORE NEWS राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित, गुणात्मक एवं सकारात्मक निराकरण के लिए व्यापक कार्यक्रम एकीकृत परिवाद निवारण प्रणाली ‘‘अटल जन सेवा शिविर’’ के तहत जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने गुरूवार को डीओआईटी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक में आमजन की परिवेदनाएँ सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन से जुड़े कार्य, रास्ते पर अवैध अतिक्रमण, अवैध पेयजल कनेक्शन,, एनएचएआई, नगर परिषद, विद्युत, राजस्व एवं विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन सुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 24 परिवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, जिला सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, सतर्कता शाखा के अनिल कुट्टी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें