तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार जोशी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, ACB ने पेश किया चालान - JALORE NEWS
![]() |
Big-disclosure-of-corruption-against-the-then-Village-Development-Officer-Santosh-Kumar-Joshi-ACB-presented-challan |
तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार जोशी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, ACB ने पेश किया चालान - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 20 मार्च 2025 ) JALORE NEWS भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जालोर ने सायला पंचायत समिति की आंवलोज ग्राम पंचायत के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार जोशी के खिलाफ पद के दुरुपयोग और गबन के मामले में विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम), पाली में चालान पेश किया है।
क्या है पूरा मामला?
ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2015-16 में आंवलोज ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए मैसर्स शिव शक्ति कन्सट्रक्शन के नाम से निविदा स्वीकृत की गई थी। इस ठेकेदार ने पंचायत के कोष में 20 लाख रुपये की धरोहर राशि जमा करवाई थी।
लेकिन पंचायत द्वारा किसी प्रकार का कार्यादेश जारी किए बिना दूसरी फर्म मैसर्स सरवरी कन्सट्रक्शन, भीनमाल से सामग्री आपूर्ति करवाई गई और इस फर्म को 8 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। जबकि नियमानुसार, यह भुगतान निविदा धारक शिव शक्ति कन्सट्रक्शन को होना चाहिए था।
पंचायत कोष में वापस जमा करवाई गई राशि
कुछ समय बाद ग्राम पंचायत की तत्कालीन सरपंच ममता देवी और ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार जोशी ने भुगतान में कानूनी अड़चन का हवाला देते हुए संबंधित फर्म सरवरी कन्सट्रक्शन से 8 लाख रुपये पंचायत कोष में वापस जमा करवा दिए।
ACB ने पेश किया चालान
इस गड़बड़ी के सामने आने पर ACB जयपुर में मामला दर्ज किया गया और जांच के बाद ACB जालोर ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार जोशी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में विशेष न्यायालय में चालान पेश कर दिया।
भ्रष्टाचार पर ACB की कड़ी नजर
ACB की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकारी कोष के दुरुपयोग और गबन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कानूनी कार्रवाई होती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें