राव वचनसिंह बने विश्व हिंदू परिषद जोधपुर के प्रांत कार्यकारिणी अधिकारी - BHINMAL NEWS
![]() |
Rao-Vachan-Singh-became-the-provincial-executive-officer-of-Vishwa-Hindu-Parishad-Jodhpur |
राव वचनसिंह बने विश्व हिंदू परिषद जोधपुर के प्रांत कार्यकारिणी अधिकारी - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एवं परम गौभक्त, जीव प्रेमी राव वचनसिंह को जोधपुर प्रांत के कार्यकारिणी अधिकारी के रूप में नवीन दायित्व सौंपा गया है।
उनकी इस नियुक्ति पर संगठन के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके जोश, अनुभव और समर्पण से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और हिंदू समाज सेवा के कार्यों को और अधिक गति मिलेगी । राव वचनसिंह लंबे समय से गौसेवा, सामाजिक उत्थान और धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में सेवा कार्यों को मजबूती मिलेगी।
उक्त निर्णय जोधपुर प्रांत की प्रांत बैठक पांचला सिद्धा खींवसर नागौर में आयोजित प्रांत बैठक में लिया गया । दो दिवसीय इस बैठक में राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन, राजस्थान क्षेत्र मंत्री सुरेश उपाध्याय, प्रान्त अध्यक्ष डॉ राम गोयल, प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी, प्रान्त संगठन मंत्री राजेश पटेल, प्रान्त कोषाध्यक्ष पंकज भंडारी, प्रान्त सह मंत्री महेंद्रसिंह राजपुरोहित, सतीशसिंह, महेंद्र उपाध्याय, सहित प्रांत अधिकारियों की उपस्थिति में विहिप प्रांत में नव दायित्व की घोषणा की गई ।
उल्लेखनीय है कि विश्व हिन्दू परिषद् भीनमाल जिले के जिलाध्यक्ष राव वचनसिंह को नवीन दायित्व देकर जोधपुर प्रांत में प्रांत सह कोषाध्यक्ष दायित्व दिया गया । ज्ञात रहे राव वचनसिंह छात्र जीवन में एबीवीपी से जुड़कर कर आरएसएस के स्वंसेवक रहकर विहिप भीनमाल प्रखंड में मंत्री, जिला मंत्री से जिलाध्यक्ष का दायित्व लंबे समय तक निर्वहन किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें