जयन्तीलाल घांची के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र - BHINMAL NEWS
![]() |
A-memorandum-of-demands-was-submitted-to-the-state-president-under-the-leadership-of-Jayantilal-Ghanchi |
जयन्तीलाल घांची के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS भाजपा के उर्जावान उभरते नेता एवं भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष जयंतीलाल घांची ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को मांग पत्र सौंपकर शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।
उन्होंने ज्ञापन में शहर की यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए रिंगरोड बनाने, बाईपास बनाने, शहर में सीवरेज लाइन बिछाने व पानी व सड़कों की समस्या के समाधान की मांग की। घांची ने बताया कि करीब एक लाख की आबादी का शहर में यातायात व्यवस्था दिनों-दिन बदहाल हो रही है। भारी वाहन शहर में घुसते ही जगह-जगह जाम लग जाता है। साथ ही सीवरेज लाइन नहीं होने जगह-जगह गंदगी पसर रही है। ऐसे में स्वच्छता अभियान भी दम तोड़ रहा है।
उन्होंने ज्ञापन में शहर की समस्याओं के समाधान की मांग की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को युवा नेता जयन्तीलाल घांची ने भगवान साँवरिया की तस्वीर भेंट कर प्रदेश में अमन चैन की शुभकामनाएं व्यक्त की ।
इस मौके पर सुरेश एम बोहरा, माली ओमप्रकाश सुन्देशा, आत्माराम साऊ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें