ताश खाना बावड़ी वार्ड संख्या 27 में हुआ निःशुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
174-people-got-the-benefit-of-free-health-services-in-the-camp |
शिविर में 174 लोगों को मिला निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ - 174 people got the benefit of free health services in the camp
जालोर ( 19 मार्च 2025 ) JALORE NEWS राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बुधवार को ठाकुर जी मंदिर के पास ताश खाना बावड़ी वार्ड नंबर 27 में आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर समुदाय को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी ने बताया कि स्थानीय समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड संख्या 27 में निःशुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। इस तरह के शिविर लोगों को जागरूक करने और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होते हैं।
शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक हरफूल घिंटाला ने बताया कि शिविर में कुल 174 रोगियों का पंजीकरण हुआ जिसमें 53 पुरुष व 121 महिला थी। जिसमें 09 ANC चेकअप ,13 बच्चो का टीकाकरण,08 हीमोग्लोबिन, 08 रेंडम ब्लड शुगर, 06 एमपी स्लाइड, 04 हेपेटाइटिस, 04 एचआईवी, 04 वीआरएल, 04 एल्बुमिन शुगर की जांच की गई। शिविर में मुख्य रूप से रक्तचाप, मधुमेह, टीबी रोग, हृदय रोग, महिला एवं बाल स्वास्थ्य, एवं सामान्य रोगों की जांच की गई।
शिविर में डॉ राजसिंह भंडारी, डॉ शांतिलाल माथुर, मेल नर्स द्वितीय सरवन कुमार, फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार ,एलटी लक्ष्मी नारायण ,एएनएम मंजू, खुशबू सेन, कुसा, कुसुम, आशा सहयोगिनी दरिया देवी, सहायिका प्रियंका ने सेवाएं दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें