अज्ञात नवजात बालिका को किया बाल कल्याण समिति को सुपुर्द - JALORE NEWS
![]() |
Unknown-newborn-girl-handed-over-to-child-welfare-committee |
अज्ञात नवजात बालिका को किया बाल कल्याण समिति को सुपुर्द - JALORE NEWS
जालौर ( 19 मार्च 2025 ) JALORE NEWS मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र जालौर में मिले नवजात शिशु को बुधवार को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र जालोर के आश्रय पालना स्थल में 6 मार्च 2025 को एक नवजात बालिका शिशु प्राप्त हुई । जिसे तुरंत (एसएनसीयू यूनिट) में भर्ती किया गया।
प्रभारी अधिकारी डा. नेनमल परमार ने बताया की आश्रय स्थल से प्राप्ति के पश्चात नवजात का तापमान सामान्य से कम था, नवजात को श्वास लेने मे समस्या आ रही थी, जिसका उपचार शिशु रोग विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा किया गया साथ ही अन्य धात्री माताओ का दुध पिलाकर नवजात की नियमित उपचार व देखरेख को गई। पूर्णतया स्वस्थ होने पर नवजात को आज बुधवार को बाल कल्याण समिति जालोर के सुपुर्द किया गया।
इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश चौधरी, डा. बाबुलाल चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक पुष्पेंद्र भारती, यूनिट नर्सिंग प्रभारी मनोहरलाल, नर्सिंग अधिकारी गुलजार अली, नितिन सोलंकी, प्रवीण दवे, गजेंद्र दवे, महेंद्र, हरचंद, जबराराम, हितेश गुप्ता, ममता, रेखा बाल कल्याण समिति से देवेंद्र व्यास समेत कई जन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें