आकस्मिक दुर्घटना बीमा के तहत एसबीआई द्वारा 20 लाख का दिया चेक - BHINMAL NEWS
![]() |
SBI-gives-a-cheque-of-20-lakhs-under-accidental-death-insurance |
आकस्मिक दुर्घटना बीमा के तहत एसबीआई द्वारा 20 लाख का दिया चेक - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS भारतीय स्टेट बैंक खारी रोड़ द्वारा हबीब खान की दुर्घटना में स्वर्ग वास होने के कारण उनकी पत्नी श्रीमती नमाजी बानो को 20 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक रमेशकुमार द्वारा बताया गया कि अक्टूबर 2024 में सड़क दुर्घटना में हबीब खान की मृत्यु हो गई थी ।हबीब खान का नियमित बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक में था एवं उन्होंने बैंक से सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत 1000 रूपये का आकस्मिक दुर्घटना बीमा लिया हुआ था । जिसमें 20 लाख की बीमा राशि देने का प्रावधान है । यह दुर्घटना बीमा हबीब खान द्वारा 2024 में लिया गया था । हबीब खान की मृत्यु उपरांत उनके परिवार जनों द्वारा बैंक में संपर्क किया गया एवं बैंक द्वारा आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के पश्चात बीमा राशि 20 लाख का भुगतान श्रीमती नमाजी बानो को चेक के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर एसबीआई जनरल द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बहुत ही उचित दर पर बीमा उपलब्ध करवाया जाता है । जिसमें 2 लाख से लेकर 40 लाख तक का दुर्घटना बीमा अपने ग्राहकों को एसबीआई जनरल बीमा द्वारा बहुत ही सस्ती दर पर दे रहा है। हालांकि मृत्यु के उपरांत परिवार जनों को बीमित व्यक्ति की जीवन की भरपाई तो संभव नहीं है, लेकिन इस राशि से उनके परिवार के सदस्यों को आर्थिक संबल अवश्य मिल सकता है ।
इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, बैंक का स्टाफ, नमाजी बानो के परिवार के साथ उपस्थित रहा। नमाजी बानो के परिवार द्वारा बैंक का आभार व्यक्त किया गया तथा बैंक द्वारा त्वरित गति से बीमा क्लेम भुगतान किए जाने का धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने बताया कि हमें सभी लोगों को भारत सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना जिसमें पीएमएसबीवाई एवं पीएमजेजेवाई दुर्घटना बीमा योजनाओं के साथ-साथ एसबीआई की दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उठाना चाहिए । जिससे आने वाली कोई भी आकस्मिक दुर्घटनाओं का उचित मुआवजा मिल सके। परिवार में कमाने वाले सदस्य नहीं रहने पर परिवार का उसे राशि से पालन पोषण किया जा सकता है।
इस अवसर पर बैंक के मुख्य प्रबंधक किशनसिंह गहलोत ने बताया कि अभी भी भारत में बड़ा तबका है, जिसके पास जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा नहीं है। सामाजिक सुरक्षा बीमा की योजना के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा से जोड़ना चाहिए । जिससे भविष्य में होने वाले बीमारियों एवं जीवन से संबंधित चुनौतियां का सामना किया जा सके एवं परिवार को आर्थिक संबल मिल सके।
इस अवसर पर बैंक स्टाफ मुकेशकुमार, अशोककुमार, ललितकुमार, भरतकुमार, भरत वैष्णव, जगदीशकुमार, रजतकुमार, स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें