शिव बाल निकेतन विद्यालय का आर्शीवाद एवं विदाई समारोह आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
Blessing-and-farewell-ceremony-of-Shiv-Bal-Niketan-School-organized |
शिव बाल निकेतन विद्यालय का आर्शीवाद एवं विदाई समारोह आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय शिव बाल निकेतन विद्यालय का आर्शीवाद एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें कक्षा अष्टम में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को माला एवं रक्षा सुत्र बांधकर मुंह मीठा करवाकर विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया । विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यालय की उच्च स्तरीय कक्षा अष्टम के भैया बहनों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित कर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विद्यालय की सहायक सह संस्थापक भानु शर्मा ने कक्षा अष्टम के बालक बालिकाओं को आगे बढने की प्रेरणा दी । विद्यालय के कार्यरत कर्मचारियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये । इस आर्शीवाद समारोह में भामाशाह नारायणलाल पुत्र मोहनलाल बंजारा ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को नाश्ता अल्पाहार की व्यवस्था की ।
कक्षा सप्तम व षष्ठी के बालकों ने कक्षा अष्टम में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पेनो का पैकेट देकर स्वागत एवं शुभकामना संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जे आर भाटी ने सभी आगंतुक बंधुओं एवं छात्र-छात्राओं को तथा कक्षा अष्टम के बालक बालिकाओं को परीक्षा केंद्र पर निःसंकोच निडर होकर परीक्षा देनी चाहिए। परीक्षा मे किसी प्रकार का डर नहीं होना चाहिए । परीक्षा पेपर के दिशा निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा भवन में परीक्षा देवें । सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में सहयोग करने वाले अभिभावक नारायणलाल बंजारा को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों करणसिंह राव, आनंद भाटी, सज्जनसिंह, भानुमती शर्मा, आजाद भाटी , हितेशकुमार, रमेशकुमार जीनगर सहित उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें