केपी कॉलेज आर्ट्स एंड साइंस का रंगारंग वार्षिकोत्सव रेजोनेंस 2025 आज - AAHORE NEWS
![]() |
KP-College-of-Arts-and-Science-s-colourful-annual-festival-Resonance-2025-today |
केपी कॉलेज आर्ट्स एंड साइंस का रंगारंग वार्षिकोत्सव रेजोनेंस 2025 आज - AAHORE NEWS
पत्रकार अमृत सिंह रावणा-राजपूत आहोर
आहोर ( 18 मार्च 2025 ) आहोर.केपी कॉलेज आर्ट्स एंड साइंस आहोर के तत्वाधान में दिनांक 19 मार्च 2025 को वार्षिकोत्सव रेजोनेंस 2025 का आयोजन किया जाएगा।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 19 मार्च 2024 को प्रात:10 बजे होगा । कॉलेज के निदेशक हनु प्रजापति ने बताया कि वार्षिकोत्सव रेजोनेंस 2025 की तैयारी व प्रचार-प्रसार को लेकर मंगलवार को केपी कॉलेज परिसर में बीए अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं, कॉलेज स्टॉफ, द्वारा वार्षिकोत्सव रेजोनेंस 2025 के कार्ड, पैंपलेट का विमोचन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि जालोर विधायक मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा केबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग, विधायक आहोर छगन सिंह राजपुरोहित,एसडीएम आहोर सांवरमल रैगर , प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय आहोर गोपीकिशन चितारा एवं विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सूजाराम प्रजापत, थानाधिकारी आहोर रामप्रताप सिंह चारण तहसीलदार डॉ.मोहित आशिया,
एवं केपी कॉलेज आर्ट्स एंड साइंस के अध्यक्ष कुयाराम प्रजापत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ मिस्टर केपी कॉलेज, मिस केपी कॉलेज का आयोजन भी किया जायेगा तथा फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं का आशीर्वाद और विदाई समारोह का आयोजन भी किया जाएगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें