Jalore News
आज गौड़ीजी वार्ड संख्या 6 में आयोजित होगा आउटरीच स्वास्थ्य शिविर - JALORE NEWS
![]() |
Free-health-checkup-and-treatment-services-will-be-provided-in-the-camp |
शिविर में स्वास्थ्य जांच ओर उपचार सेवाएं रहेगी निशुल्क - Free health checkup and treatment services will be provided in the camp
जालौर ( 7 मार्च 2025 ) JALORE NEWS राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को गौड़ीजी मंदिर के पास वार्ड संख्या 6 में आउटरीच सेशन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी ने बताया कि एनयूएचएम के अंतर्गत आज गौड़ीजी मंदिर के पास वार्ड संख्या 6 में आउटरीच सेशन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा
शिविर में आयुष्मान भारत कार्ड की ई केवाईसी, मौसमी बीमारियों की जांच व परामर्श, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण सेवाएं, संचारी एवं गैर संचारी रोग समेत जांच ओर उपचार की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
शिविर में चिकित्सक डॉ राजसिंह भंडारी, डॉ शांतिलाल माथुर समेत चिकित्सा दल द्वारा सेवाएं दी जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें