महिलाओं के लिए खुशखबरी , फ्री सफर का तोहफा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा
![]() |
Free-Travel-for-Women |
महिलाओं के लिए खुशखबरी , फ्री सफर का तोहफा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा
जयपुर ( 5 मार्च 2025 ) Free Travel for Women : राजस्थान सरकार ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अनोखी सौगात दी है। इस दिन प्रदेश की महिलाएं और बालिकाएं बिना कोई किराया दिए राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर कर सकेंगी। यह सुविधा सिर्फ एक दिन के लिए उपलब्ध होगी, लेकिन इसके पीछे सरकार का बड़ा उद्देश्य है। रोडवेज प्रशासन ने इसके लिए आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए हैं। हालांकि, इस योजना में एक खास शर्त भी शामिल है, जो हर महिला को जाननी जरूरी है! आखिर क्या है यह शर्त? और कैसे उठाया जा सकता है इस सुविधा का पूरा लाभ? जानिए पूरी खबर!
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार, 8 मार्च को प्रदेश में महिलाएं एवं बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेगी। इसके लिए बुधवार को रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह के निर्देशों पर आदेश जारी किए।
रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं दुतगाती (एक्सप्रेस) बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में राज्य की सीमा में यात्रा करने वाली समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को एक दिवस के लिए नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। राज्य की सीमा का तात्पर्य यह है कि उदाहरणस्वरूप कोई महिला जयपुर से दिल्ली राजस्थान रोडवेज में यात्रा कर रही है तो जयपुर से राजस्थान में अन्तिम बस स्टॉप तक यात्रा नि:शुल्क होगी, राजस्थान से बाहर निकलते ही दिल्ली तक का टिकट लेना पड़ेगा।
रोडवेज की कार्यकारी निदेशक(यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान राज्य की भौगोलिक सीमा के भीतर संचालित साधारण एवं दुतगति बसों (वातानुकूलित बसों को छोडक़र) में सभी महिलाओं और बालिकाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें