स्कूल शिक्षा परिवार का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
Holi-Sneh-Milan-function-of-School-Education-family-organized |
स्कूल शिक्षा परिवार का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक आहोर के निजी विद्यालय संचालकों का होली स्नेह मिलन समारोह एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल आहोर में आयोजित हुआ ।
इस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ निजी स्कूल संचालक एवं आहोर ब्लॉक के समस्त निजी स्कूल संचालकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका आहोर के अध्यक्ष सूजाराम प्रजापत थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक नेमीचन्द रावल ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़, ललित दवे, हनुमानसिंह बिठू , देवश दुआ, राजेन्द्र दवे आदि मौजुद रहे ।
मुख्य अतिथि सुजाराम प्रजापत ने सभी संचालकों को हमेशा संगठित रहने की बात कही । ललित दवे ने हमेशा निजी स्कूल के हित में कोई विषय आए तो हमेशा संगठित रहने की बात कही । नेमीचंद रावल ने हमेशा तनाव मुक्त रहकर विद्यार्थियो से प्रत्येक विषय में बाते करने की बात कही।
जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह धानसा ने बताया कि हमेशा रिकॉर्ड संधारण एवं पोर्टल संबंधित कार्य हेतु सदैव अपडेट रहना चाहिए। हनुमानसिंह बिठू ने सभी निजी संचालकों को बताया कि हमेशा स्कूल में नवाचार करते रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो से कोई भी विषय पर बातचीत करते रहना चाहिए। राजेंद्र दवे भोरड़ा ने निजी विद्यालय संचालकों को आगामी योजनाओं को बनाकर नामांकन बढ़ाने के विषय पर जोर दिया ।
होली स्नेह मिलन समारोह में जयंतीलाल प्रजापत, नारिंगाराम नोसरा, छगनलाल कोराना, भंवरलाल निम्बला, नवीन दवे, राजेंद्रसिंह चरली, भागीरथ चौधरी, सुरेशकुमार अजीतपुरा, जीतू भारती उम्मेदपुर, नरेंद्रसिंह आहोर सहित कई निजी विद्यालय संचालकों ने भाग लिया।
राहुलसिंह राजपुरोहित ने होली के पर्व पर सभी महानुभावों को तिलक लगाकर एवं जयंतीलाल प्रजापत ने पुष्प वर्षा कर होली के पर्व पर गीतों का गान भी किया गया। इसी कड़ी में विक्रमसिंह नोसरा ने जिले का इतिहास बताया। भरतकुमार दर्जी कोराना ने राजस्थानी कविता के भावों से सभी को ओत प्रोत किया । सुखसिंह भाटी ने निजी विद्यालय में फीस संबंधी परिवाद को जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी के समक्ष रखा । जिसका उन्होंने हल भी निकाला।
इस कार्यक्रम का संचालन राहुलसिंह राजपुरोहित एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल आहोर ने किया । जयंतीलाल प्रजापत ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें