कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाओं का किया सम्मान पर- BHINMAL NEWS
![]() |
Talents-were-honored-in-the-story-writing-competition |
कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाओं का किया सम्मान पर- BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जोधपुर प्रांत की कहानी लेखन प्रतियोगिता का सम्मान समारोह जोधपुर के यूथ हॉस्टल में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम में विद्यालय, महाविद्यालय और साहित्यकार वर्ग में अव्वल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । प्रतियोगिता में कहानी का विषय भारतीय परिवार व्यवस्था एवं कुटुंब परंपरा रखा गया । प्रांत उपाध्यक्ष परमानंद भट्ट ने बताया कि समारोह में साहित्यकार वर्ग में प्रथम ओमप्रकाश खंडेलवाल, द्वितीय भरत कोराणा एवं तृतीय मीठालाल खत्री रहे । महाविद्यालय स्तर पर भंवरलाल जालोर, द्वितीय अंजली कंसारा भीनमाल एवं तृतीय विशाल सुथार रहे । वही विद्यालय स्तर पर प्रथम मनीषाकुमारी बावड़ी, द्वितीय गुलाब राजहंस जालोर एवं तृतीय निकिताकुमारी बावड़ी रही । पुरस्कारों की घोषणा प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलानंद पाठक तथा मिडिया प्रमुख पवन पाण्डेय द्वारा की गई । प्रान्त अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान के तीनों प्रांतों के परिणाम के सफल प्रतिभागियों में से सम्पूर्ण राजस्थान तथा तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगियों का चयन कर उन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा ।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व विभागाध्यक्ष राजस्थानी विभाग के प्रोफेसर कल्याणसिंह शेखावत ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत थे । वहीं राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोज कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ विपिनचंद्र, डॉ अन्नाराम शर्मा, डॉ फतेहसिंह भाटी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में साहित्यकार श्रेणी में साहित्य पद्म पुरस्कार एवं अन्य श्रेणियों में अव्वल प्रतिभाओं को जैनेंद्र कुमार कथाकार पुरस्कार प्रदान किया गया ।
इस मौके वरिष्ठ साहित्यकार परमानंद भट्ट, विधि अंकेक्षण अधिकारी दशरथकुमार सोलंकी, गजलकार मदनराज बोहरा, ओमप्रकाश खंडेलवाल, मीडिया प्रभारी भरत कोराणा एवं आहोर इकाई से मदनलाल चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें