रेलमंत्री अश्विन वैष्णव को पूरणसिंह काबावत आकोली ने लिखा पत्र - JALORE NEWS
![]() |
Puransingh-Kabavat-Akoli-wrote-a-letter-to-Railway-Minister-Ashwin-Vaishnav |
रेलमंत्री अश्विन वैष्णव को पूरणसिंह काबावत आकोली ने लिखा पत्र - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 6 मार्च 2025 ) केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विन वैष्णव को जालोर से जयपुर व दिल्ली तक रेल शुरू करने व पींडवाडा बागरा रेलमार्ग का कार्य शुरू करने को लेकर संघ के मिडिया प्रभारी एवंम राजपूत समाज के जागरूक युवा पूरणसिंह काबावत आकोली ने पत्र लिखा पत्र मे आकोली ने लिखा आदरणीय,अश्विन वैष्णव जी को सादर नमस्कार देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे देश दिनो दिन सौ गुणी प्रगति के पथ पर अग्रसर है
जिसके फलस्वरूप देश व विदेशो मे भारत का डंका बज रहा है जिससे देश कि आम जनता बहुत खुश है आगे बडे दुख के साथ आपको बताना चाहते है कि देश के आजादी के 75 वर्षो के बाद भी राजस्थान के जालोर जिले से प्रदेश कि राजधानी जयपुर और देश कि राजधानी नई दिल्ली को आज तक कोई सीधी रेल सेवा नही है जिससे क्षैत्र कि जनता को आवागमन के लिए भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है जिससे जनता मे भारी नाराजगी व जनता आक्रोशित है इस रेलमार्ग पर पहले नेरो गेज फिर मीटर गेज और अब ब्रोंड गेज के रूप मे रेल पटरी बन गई है और अब तो रेलमार्ग का विधुर्तिकर्ण भी हो गया है
लेकिन क्षैत्र कि जनता को प्रदेश व देश कि राजधानी के लिए आज दिन तक कोई ट्रैन नसीब नही हो पाई है जालोर सिरोही संसदीय सीट से कई सांसद आऐ व गए लेकिन किसी ने इस मांग को बजबूती से नही रखा या जयपुर,दिल्ली तक ट्रैन शुरू करने कि हिमाकत नही कि जिससे जालोर कि जनता को भारी समस्याओ का सामना करना पड रहा है ।
अतः लोगो ने सासंद लुम्बाराम सहित कई सांसदो को कई ज्ञापन सौपे लेकिन कोई जवाब नही मिला जालोर के लोगो का महाराष्ट्र,गुजरात,कर्नाटक,आंध्रप्रदेश,तमिलनाडु,आदी राज्यो मे बडा कारोबार है जिससे उनके आने जाने मे भारी परेशानियो का सामना करना पडता है वही काबावत ने आगे बताया कि पींडवाडा से सिरोही होते हुए बागरा तक रेल मार्ग का कार्य सिघ्र शुरू किया जाऐ क्योंकि आजादी के 75 साल के बाद भी हमारा सिरोही जिला रेललाईन से नही जुडा है एवंम यह रेल लाईन बन जाने से जालोर सिरोही की आम जनता को आगागन मे काफी सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही धन कि भी बचत होगी यह रेल लाईन पास हुए वर्षो बीत गए लेकिन फाईलें ऑफिसो मे धुल फांक रही है काबावत ने जोर देकर कहां कि रेलमंत्री जी राजतंत्र मे भी लोगो कि समस्याओ व दुःखो का पता लगाने के लिए राजा भेष बदलकर कड़कड़ाती ठंड मे रात को घोडे पर सवार होकर प्रजा कि समस्याओ को सुनकर उसे दुर करने का हर संभव कोशिश करते थे
लेकिन मंत्री महोदय जी आज के लोकतंत्र मे इतना मोटर वाहनो का इतना लम्बा चोडा काफिला होने के बावजूद भी लोगो कि समस्याऐ सुनने वाला व समस्याओ को हल करने वालो कि बहुत कमी महसूस हो रही है ऐसा क्यो ? हो रहा है अगर ऐसी उदासीनता नही होती तो जालोर कि जनता को प्रदेश कि राजधानी जयपुर व देश कि राजधानी नई दिल्ली तक सफर करने के लिए कबकी रेल मिल जाती एवंम पिण्डवाडा से बागरा तक नई रेललाइन का कार्य पुरा होकर रेल भी शुरू हो चुकी होती जिससे जालोर सिरोही कि जनता को बडी सुविधा मिलती देश के आजादी के 75 साल बाद भी राजस्थान के जालोर से जयपुर व नई दिल्ली तक सीधी रेल का सपना सपना ही रह जाऐगा
अतः रेलमंत्री जी आप से विनम्र अनुरोध है कि आप जालोर कि जनता के सभर करने के लिए जयपुर व नई दिल्ली तक सीधी रेल शुरूआत करवाने का कष्ट करावे क्षैत्र कि जनता आपका लौहा मानेगी। हमे विश्वास ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप जनता कि मांग पर खरे उतरकर यह मांग जरूर पुरी करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें