अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर पेंशनर संवाद आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
Pensioner-dialogue-organized-on-International-Cooperative-Year |
अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर पेंशनर संवाद आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर पेंशनर संवाद कार्यक्रम का आयोजन जालोर नागरिक सहकारी बैंक द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर स्थानीय विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष धनराज दवे द्वारा पेंशनरों के हित को बढावा देने के लिए अपने विचार व्यक्त किये । ललित दवे उपाध्यक्ष जालोर नागरिक सहकारी बैंक द्वारा बैंक की कार्य प्रणाली के बारे में पेंशनरों को विस्तार से जानकारी दी गई ।
डाॅ दिनेश जम्भाणी एवं डाॅ श्रवण मोदी ने पेंशनरों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्वास्थ के नियमों से अवगत कराया । बैंक के महाप्रबंधक महेश शर्मा द्वारा पेंशनरों को बैंक में खाता खुलवाने एवं राशि जमा करवाने का आव्हान किया । शर्मा ने सभी पेंशनरों का आभार व्यक्त किया गया ।
पेंशनर समाज के अध्यक्ष अर्जुनप्रसाद बोहरा ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । इस अवसर पर वरिष्ठ पेंशनरों हुकमेश्वर व्यास सहित कई पेंशनरों को बैंक द्वारा शाल एवं माला पहना कर अभिनन्दन करते हुए उनके दीर्घ स्वास्थ्य की कामना की गई ।
कार्यक्रम के दौरान पेंशनर समाज के कई लोगों के साथ स्थानीय शाखा प्रबंधक कुशलराज सोलंकी, दलपतसिंह राव, मोहम्मद सदीक, सुनील ने भी भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें