BHINMAL NEWS : विमला देवासी इंस्पायर अवॉर्ड से सम्मानित
![]() |
Vimla-Dewasi-honoured-with-Inspire-Award |
विमला देवासी इंस्पायर अवॉर्ड से सम्मानित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती मोदरान गाँव के सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय की होनहार एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी विमला देवासी पुत्री सुजानाराम देवासी का भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि विमला देवासी वर्तमान में इस विद्यालय में कक्षा सात में अध्ययनरत है। पूर्व में भी इस विद्यालय के विद्यार्थी साईन्स प्रोजेक्ट के माध्यम से कई विज्ञान मेलों में प्रतिनिधित्व कर चुके है। विमला देवासी के इंस्पायर अवॉर्ड से सम्मानित होने पर विद्यालय के स्टॉफ व ग्राम वासियों ने उसे बधाई व शुभकामनाएँ दी। विमला देवासी ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अच्छे माहौल एवं प्रधानाध्यापक प्रवीणकुमार सैन सहित गुरूजनों की पूरी टीम को दिया है।
विद्यालय निदेशक विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोत्साहन हेतु एक अभिनव योजना है । जिसके तहत वैज्ञानिक एवं तकनीकी सोच के साथ सर्वश्रेष्ठ क्रिएटिव आईडियाज प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को चयनित किया जाता है। इनोवेटिव आइडिया नवाचार में चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा दस हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाती है। जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर प्रदर्शनी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने का एक और मौका मिलेगा । जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें