बड़ी खबर: CEIR पोर्टल से ट्रेस किए गए 03 गुमशुदा मोबाइल, मालिकों को लौटाए - JALORE NEWS
![]() |
03-lost-mobiles-traced-through-CEIR-portal-returned-to-owners |
बड़ी खबर: CEIR पोर्टल से ट्रेस किए गए 03 गुमशुदा मोबाइल, मालिकों को लौटाए - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 06 मार्च 2025 ) जालोर जिले की बागोड़ा पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए 03 गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस कर उनके असली मालिकों को लौटाए हैं। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'एंटीवायरस विशेष अभियान' के तहत की गई, जिसमें पुलिस ने CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया।
पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश, जालोर पुलिस का बेहतरीन प्रदर्शन
राजस्थान पुलिस के महानिदेशक, एससीआरबी जयपुर और आईजी जोधपुर रेंज श्री विकास कुमार के निर्देशानुसार, गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जालोर पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व और अति. पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा व डीएसपी अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में बागोड़ा पुलिस ने यह महत्वपूर्ण ऑपरेशन अंजाम दिया।
बागोड़ा पुलिस की टीम ने दिखाया कमाल, CEIR पोर्टल से ट्रेस किए मोबाइल
पुलिस थाना बागोड़ा के थानाधिकारी श्री हुकमाराम के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइलों को CEIR पोर्टल पर अपलोड कर ट्रेस किया और बरामद किया।
➡ बरामद मोबाइलों में से एक फोन पहले ही लौटा दिया गया था, जबकि दो मोबाइल आज, 06 मार्च 2025 को उनके मालिकों को सुपुर्द किए गए।
पुलिस टीम की सतर्कता और मेहनत लाई रंग
गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी में हेडकॉन्स्टेबल डुंगराराम (481), कानि. नरसीराम (872), कानि. जयपालसिंह (201) और कानि. भंवरलाल (84) की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम की इस तत्परता से क्षेत्र के आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
CEIR पोर्टल: मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के मामलों में रामबाण इलाज
CEIR पोर्टल केंद्र सरकार की एक अत्याधुनिक तकनीकी सुविधा है, जिसकी मदद से खोए हुए मोबाइल फोन को आसानी से ट्रेस किया जा सकता है। यह पोर्टल न केवल मोबाइल ट्रैक करता है, बल्कि गुमशुदा डिवाइस के दुरुपयोग को भी रोकता है।
जालोर पुलिस की जनता से अपील
पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अगर उनका मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए, तो वे निकटतम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं और CEIR पोर्टल पर अपना मोबाइल ब्लॉक करवाएं।
पुलिस की मुस्तैदी से अपराधियों में खौफ, आमजन में सुरक्षा की भावना
➡ बागोड़ा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि अपराध और गुमशुदगी के मामलों में अब तकनीक एक बड़ा हथियार बन गई है। इस सफलता से अन्य मामलों में भी तेजी से समाधान की उम्मीद बढ़ी है।
➡ राजस्थान पुलिस की यह पहल अपराध पर लगाम कसने के साथ-साथ आम जनता की सहूलियत के लिए भी बेहद प्रभावी साबित हो रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें